पवन सिंह और काजल राघवानी मैने उनको सजन चुन लिया की शूटिंग में व्यस्त

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह पहली बार सिनेमेटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी उत्तराखंड के देहरादून की धार्मिक और रमणीय स्थल पर भोजपुरी फिल्म मैने उनको सजन चुन लिया की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के नाम के अनुरूप ही लोकेशन का चयन किया गया है। खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा जा रहा है। फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी व अजय कुमार चौधरी है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

उनका अब तक का छायांकन का अनुभव बड़ा ही कारगर साबित हो रहा है। फिल्म के निर्माता दिल बड़ा करके बेहतरीन निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए फिल्म की पूरी टीम दिल से बहुत मेहनत कर रही है। विदित हो कि भोजपुरिया राजा और हुकूमत, तेरे जईसा यार कहाँ जैसी कई हिट फिल्मों में पवन सिंह के साथ नज़र आ चुकी काजल राघवानी इस फिल्म में एक बार फिर उनकी नायिका हैं। अब तक का सबसे बड़ा हिट गाना छलकत हमरो जवानियाँ में उनकी हमारी कमेंट्री बहुत पसंद की गई है, इस फ़िल्म में उनकी हिट जुगलबंदी फिर से देखने को मिलेगी। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। फिल्म की शूटिंग बहुत उम्दा पैमाने की जा रही है।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2vREmXO
पवन सिंह और काजल राघवानी मैने उनको सजन चुन लिया की शूटिंग में व्यस्त https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/2I4J7lI

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह पहली बार सिनेमेटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी उत्तराखंड के देहरादून की धार्मिक और रमणीय स्थल पर भोजपुरी फिल्म मैने उनको सजन चुन लिया की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के नाम के अनुरूप ही लोकेशन का चयन किया गया है। खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा जा रहा है। फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी व अजय कुमार चौधरी है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

उनका अब तक का छायांकन का अनुभव बड़ा ही कारगर साबित हो रहा है। फिल्म के निर्माता दिल बड़ा करके बेहतरीन निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए फिल्म की पूरी टीम दिल से बहुत मेहनत कर रही है। विदित हो कि भोजपुरिया राजा और हुकूमत, तेरे जईसा यार कहाँ जैसी कई हिट फिल्मों में पवन सिंह के साथ नज़र आ चुकी काजल राघवानी इस फिल्म में एक बार फिर उनकी नायिका हैं। अब तक का सबसे बड़ा हिट गाना छलकत हमरो जवानियाँ में उनकी हमारी कमेंट्री बहुत पसंद की गई है, इस फ़िल्म में उनकी हिट जुगलबंदी फिर से देखने को मिलेगी। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। फिल्म की शूटिंग बहुत उम्दा पैमाने की जा रही है।

Related Posts

0 comments: