गीत संगीत की दुनिया मे कई म्यूजिक कंपनियों की तरह एक और म्यूजिक कम्पनी ’डेन टीवी’ संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिये जोरदार धमाका करने को तैयार है। ’डेन टीवी’ नये गायक, गायिकाओं के ऑडियो वीडियो रिलीज ही नहीं बल्कि अच्छे गायक और गायिकाओं का प्रमोशन भी करेगी। इसी कड़ी में गायक और नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जौनपुर की माटी के लाल ’अजय लाल यादव’ को 100 गाना गाने के लिए डेन टीवी ने अनुबंधित किया है। अजय लाल यादव ने बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म ’राम मिलाये जोड़ी’ से सिनेमा के रुपहले परदे पर घमाकेदार एंट्री करके दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले हैं। वे जल्द ही 100 गानों की रिकॉर्डिंग एवं शूटिंग पूरी करने वाले हैं। संगीत जगत में म्यूजिक कंपनी डेन टीवी अपनी जड़ और भी मजबूत बनाते हुए संगीतप्रेमियों के लिए कई सौगात लेकर आई है। डेन टीवी म्यूजिक कंपनी के बारे में बता दूं कि इस कंपनी के बारे अधिक जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.dentv.in पर विजिट व लॉगिन करें। उल्लेखनीय है कि डेन टीवी प्रा. लि. की ओनर ’खुश्बू’ की तरफ से संगीतप्रेमियों के लिए खुश खबरी है। नये प्रतिभाशाली गायक कलाकारों को यह कंपनी बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोमोट करेगी और उन्हें सुनहरा मौका भी देगी। डेन टीवी के जरिये खुशबू ने भोजपुरी, मराठी, गुजराती, बंगाली, राजस्थानी, हरियाणवीं, पंजाबी आदि सभी क्षेत्रीय भाषाओं के गायक – गायिकाओं को विशाल मंच देने का सराहनीय कदम उठाया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2IGntWo
’डेन टीबी’ ने 100 गानों के लिए किया ’अजय लाल यादव’ को अनुबंधित https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J
गीत संगीत की दुनिया मे कई म्यूजिक कंपनियों की तरह एक और म्यूजिक कम्पनी ’डेन टीवी’ संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिये जोरदार धमाका करने को तैयार है। ’डेन टीवी’ नये गायक, गायिकाओं के ऑडियो वीडियो रिलीज ही नहीं बल्कि अच्छे गायक और गायिकाओं का प्रमोशन भी करेगी। इसी कड़ी में गायक और नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जौनपुर की माटी के लाल ’अजय लाल यादव’ को 100 गाना गाने के लिए डेन टीवी ने अनुबंधित किया है। अजय लाल यादव ने बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म ’राम मिलाये जोड़ी’ से सिनेमा के रुपहले परदे पर घमाकेदार एंट्री करके दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले हैं। वे जल्द ही 100 गानों की रिकॉर्डिंग एवं शूटिंग पूरी करने वाले हैं। संगीत जगत में म्यूजिक कंपनी डेन टीवी अपनी जड़ और भी मजबूत बनाते हुए संगीतप्रेमियों के लिए कई सौगात लेकर आई है। डेन टीवी म्यूजिक कंपनी के बारे में बता दूं कि इस कंपनी के बारे अधिक जानकारी लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.dentv.in पर विजिट व लॉगिन करें। उल्लेखनीय है कि डेन टीवी प्रा. लि. की ओनर ’खुश्बू’ की तरफ से संगीतप्रेमियों के लिए खुश खबरी है। नये प्रतिभाशाली गायक कलाकारों को यह कंपनी बहुत ही अच्छे ढंग से प्रोमोट करेगी और उन्हें सुनहरा मौका भी देगी। डेन टीवी के जरिये खुशबू ने भोजपुरी, मराठी, गुजराती, बंगाली, राजस्थानी, हरियाणवीं, पंजाबी आदि सभी क्षेत्रीय भाषाओं के गायक – गायिकाओं को विशाल मंच देने का सराहनीय कदम उठाया है।
0 comments: