वांटेड से नंबर वन खलनायक की श्रेणी में बिपिन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के वर्सेटाइल अभिनेता, हर किरदार को जीवंत करने में माहिर बिपिन सिंह इस साल की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म वांटेड से नंबर खलनायक की श्रेणी में आ गये हैं। पावरस्टार पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर फ़िल्म वांटेड को जहां दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है, वहीं फ़िल्म के हार्डकोर खलनायक बिपिन सिंह के खल अभिनय को भी सिनेप्रेमियों का रोमांचित कर रहा है। निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले बड़े कैनवास पर निर्मित की गई फ़िल्म वांटेड 11 मई से बिहार, झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा निर्मित व निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस साल की यह सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है।
उल्लेखनीय है कि रंगमंच से रुपहले परदे तक सफल अभिनेता बिपिन सिंह हमेशा नया करने में लगे रहते है और अभिनय की दुनियां में अपने आपको अलग मुकाम पर स्थापित कर चुके हैं। पिछले साल की पवन सिंह की ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या सहित बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में अपने खल अभिनय का लोहा मनवाया है। इस साल 2018 की फिल्म वांटेड के सुपरहिट होते ही बिपिन सिंह नंबर वन की श्रेणी में आ गये हैं। आगे भी उनकी आने वाली कई फिल्में हैं, जिनमें वे दमदार अभिनय और खूंखार लुक से दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। फ़िलहाल इन दिनों बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्म मैंने उनकों सजन चुन लिया की शूटिंग में व्यस्त हैं। केंद्रीय भूमिका में पावर स्टार पवन सिंह हैं। खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा जा रहा है। फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी व अजय कुमार चौधरी है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2GvQZIa
वांटेड से नंबर वन खलनायक की श्रेणी में बिपिन सिंह https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी सिनेमा के वर्सेटाइल अभिनेता, हर किरदार को जीवंत करने में माहिर बिपिन सिंह इस साल की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म वांटेड से नंबर खलनायक की श्रेणी में आ गये हैं। पावरस्टार पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर फ़िल्म वांटेड को जहां दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है, वहीं फ़िल्म के हार्डकोर खलनायक बिपिन सिंह के खल अभिनय को भी सिनेप्रेमियों का रोमांचित कर रहा है। निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले बड़े कैनवास पर निर्मित की गई फ़िल्म वांटेड 11 मई से बिहार, झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा निर्मित व निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित इस साल की यह सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है।
उल्लेखनीय है कि रंगमंच से रुपहले परदे तक सफल अभिनेता बिपिन सिंह हमेशा नया करने में लगे रहते है और अभिनय की दुनियां में अपने आपको अलग मुकाम पर स्थापित कर चुके हैं। पिछले साल की पवन सिंह की ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या सहित बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में अपने खल अभिनय का लोहा मनवाया है। इस साल 2018 की फिल्म वांटेड के सुपरहिट होते ही बिपिन सिंह नंबर वन की श्रेणी में आ गये हैं। आगे भी उनकी आने वाली कई फिल्में हैं, जिनमें वे दमदार अभिनय और खूंखार लुक से दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। फ़िलहाल इन दिनों बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्म मैंने उनकों सजन चुन लिया की शूटिंग में व्यस्त हैं। केंद्रीय भूमिका में पावर स्टार पवन सिंह हैं। खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा जा रहा है। फिल्म के निर्माता बुच्ची सिंह, एसपी चौधरी व अजय कुमार चौधरी है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेन्द्र तिवारी पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

Related Posts

0 comments: