वांटेड को मिली जबरदस्त बंपर ओपनिंग

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार व गायिकी के सिरमौर पवन सिंह का जबरदस्त पावर बिहार, झारखंड एवं नेपाल में देखने को मिल रहा है। जी हाँ, 11 मई से बिहार, झारखंड और नेपाल के लगभग 125 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है, जिसे बम्पर ओपनिंग मिली है। निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा निर्मित व निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित मोस्ट वेटेड भोजपुरी फिल्म वांटेड का गाना और ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका था। यंग्री यंगमैन पवन सिंह के साथ फिल्म निर्माता जसवंत कुमार और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की यह पेशकश खूब धमाल मचा रही है। इस रिकॉर्ड तोड़ कीर्तिमान पर पवन सिंह कहते हैं कि दर्शक और श्रोता ही मेरे भगवान हैं। आज उनके प्यार, दुलार, आशीर्वाद से ही मुझे दिन-व-दिन नई कामयाबी मिलती रहती है। सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने के लिए सभी चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। आप सब ऐसे ही प्यार, आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखिये।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह स्टारर फ़िल्म वांटेड पर पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एवं फिल्मी पंडितों की नज़र थी। क्योंकि इस साल 2018 में कोई भी भोजपुरी फिल्म उतनी बड़ी हिट नहीं हो पाई, जितनी ज्यादा उम्मीद थी। वांटेड के बम्पर ओपनिंग होने से पूरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। पवन सिंह और फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम को बम्पर ओपनिंग के लिए बधाइयाँ मिल रही हैं।

गौरतलब है कि मोस्ट वेटेड पावरस्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले बड़े कैनवास पर किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व पर्यटक स्थलों पर की गई है। पवन सिंह के साथ बतौर नायिका मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य हैं। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह व हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने चुटीले और रोमांचक संवाद लिखे हैं। संगीतकार छोटे बाबा तथा गीतकार मनोज मतलबी, विनय निर्मल, अरविन्द तिवारी व सुमित चन्द्रवंशी हैं। कार्यकारी निर्माता नन्दलाल यादव, निर्माण नियंत्रक अरशद शेख पप्पू हैं। संकलन दीपक जौल, छायांकन वेंकट महेश, नृत्य राम देवन तथा मारधाड़ बाजी राव का है। इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, अमृता अचार्या, वैष्णवी गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विपिन सिंह, अयाज खान, दीपक सिन्हा, जेपी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बबिता सिंह, जय प्रकाश सिंह, मधु सिंह राजपूत, जस्‍सी सिंह, प्रेम दूबे, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह, धामा वर्मा, प्रकाश वर्मा, उजैर खान तथा जसवंत कुमार हैं।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2wzXJF9
वांटेड को मिली जबरदस्त बंपर ओपनिंग https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/2KyqHbq

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार व गायिकी के सिरमौर पवन सिंह का जबरदस्त पावर बिहार, झारखंड एवं नेपाल में देखने को मिल रहा है। जी हाँ, 11 मई से बिहार, झारखंड और नेपाल के लगभग 125 से ज्यादा सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है, जिसे बम्पर ओपनिंग मिली है। निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा निर्मित व निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित मोस्ट वेटेड भोजपुरी फिल्म वांटेड का गाना और ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका था। यंग्री यंगमैन पवन सिंह के साथ फिल्म निर्माता जसवंत कुमार और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की यह पेशकश खूब धमाल मचा रही है। इस रिकॉर्ड तोड़ कीर्तिमान पर पवन सिंह कहते हैं कि दर्शक और श्रोता ही मेरे भगवान हैं। आज उनके प्यार, दुलार, आशीर्वाद से ही मुझे दिन-व-दिन नई कामयाबी मिलती रहती है। सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने के लिए सभी चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। आप सब ऐसे ही प्यार, आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखिये।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह स्टारर फ़िल्म वांटेड पर पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एवं फिल्मी पंडितों की नज़र थी। क्योंकि इस साल 2018 में कोई भी भोजपुरी फिल्म उतनी बड़ी हिट नहीं हो पाई, जितनी ज्यादा उम्मीद थी। वांटेड के बम्पर ओपनिंग होने से पूरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर है। पवन सिंह और फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम को बम्पर ओपनिंग के लिए बधाइयाँ मिल रही हैं।

गौरतलब है कि मोस्ट वेटेड पावरस्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले बड़े कैनवास पर किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व पर्यटक स्थलों पर की गई है। पवन सिंह के साथ बतौर नायिका मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य हैं। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह व हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने चुटीले और रोमांचक संवाद लिखे हैं। संगीतकार छोटे बाबा तथा गीतकार मनोज मतलबी, विनय निर्मल, अरविन्द तिवारी व सुमित चन्द्रवंशी हैं। कार्यकारी निर्माता नन्दलाल यादव, निर्माण नियंत्रक अरशद शेख पप्पू हैं। संकलन दीपक जौल, छायांकन वेंकट महेश, नृत्य राम देवन तथा मारधाड़ बाजी राव का है। इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, अमृता अचार्या, वैष्णवी गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विपिन सिंह, अयाज खान, दीपक सिन्हा, जेपी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बबिता सिंह, जय प्रकाश सिंह, मधु सिंह राजपूत, जस्‍सी सिंह, प्रेम दूबे, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह, धामा वर्मा, प्रकाश वर्मा, उजैर खान तथा जसवंत कुमार हैं।

Previous Post
Next Post

0 comments: