मशहूर गीतकार समीर अंजान ने कहा कि इन दिनों बॉलीवुड में ज्यादा ध्यान म्यूजिक पर दिया जा रहा है, पोइट्री और शायरी पर नहीं। यही वजह है कि आजकल पुरानी मेलोडी का मांग बढ़ी है। इसलिए पुराने मेलोडी को नये तरीके से प्रजेंट किया जा रहा है। मगर ये भी लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि फिर कुछ नया ट्रेंड आयेगा। समीर ने ये बातें मुंबई में प्रफुल्ल श्रीवास्तव की फिल्म ‘हिल व्यू विला’ के म्यूजिक लांच पर कहा। उन्होंने फिल्म की म्यूजिक के बारे में कहा कि आज कल इंडस्ट्री में नए लोग अच्छा काम कर रहे हैं। उम्मीद है इस फिल्म का म्यूजिक भी बहुत अच्छा होगा और लोगों को पसंद आयेगी।
समीर ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री इतने सालों में काफी बदली है। इसलिए ‘हिल व्यू विला’ जैसी फिल्मों की म्यूजिक अच्छी होने की संभावनाएं काफी होती हैं। मुझे लगता है कि इस फिल्म का म्यूजिक हंटिंग होगा और श्रोताओं को भी खूब पसंद आयेगी। ऐसी मैं दुआ भी करता हूं। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें अपना काम गंभीरता से ईमानदारीपूर्वक करना चाहिए, बस शर्त ये होना चाहिए कि उनका काम अच्छा हो। मालूम हो कि बांके बिहारी प्रोडक्शन और सिंघम फिल्म्स के संयुक्त प्रयास से बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘हिल व्यू विला’ 6 जुलाई को रिलीज होगी।
इस फिल्म के निर्माता विक्रांत श्रीवास्तव, राहुल पोरवाल व किशन जायसवाल हैं, जिनके अनुसार, ‘फिल्म ‘हिल व्यू विला’ लेसबियन थीम पर आधारित है, जिसकी कहानी दो महिलाओं के बीच मानवीय संबंधों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी के केंद्र में दो महिला चरित्र, उनकी दोस्ती, नजदीकियां और कुछ अनकहे इरादे हैं। हसीं प्राकर्तिक वादियों के बीच तीन मुख्य चरित्रों के आपसी संबंधों के बीच विकसित होती है।‘ बता दें कि फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं और गीतकार प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कृष्णा भरद्वाज , सोहराब व प्रेम निशीथ हैं। इस फिल्म के गाने को शाहिद माल्या, प्रतीक्षा वशिष्ठ, नेहा वैष्णव, प्रियम व ऋषि विश्वकर्मा हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2rCAfdE
बॉलीवुड में पोइट्री से ज्यादा ध्यान म्यूजिक पर : समीर अंजान https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J
मशहूर गीतकार समीर अंजान ने कहा कि इन दिनों बॉलीवुड में ज्यादा ध्यान म्यूजिक पर दिया जा रहा है, पोइट्री और शायरी पर नहीं। यही वजह है कि आजकल पुरानी मेलोडी का मांग बढ़ी है। इसलिए पुराने मेलोडी को नये तरीके से प्रजेंट किया जा रहा है। मगर ये भी लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि फिर कुछ नया ट्रेंड आयेगा। समीर ने ये बातें मुंबई में प्रफुल्ल श्रीवास्तव की फिल्म ‘हिल व्यू विला’ के म्यूजिक लांच पर कहा। उन्होंने फिल्म की म्यूजिक के बारे में कहा कि आज कल इंडस्ट्री में नए लोग अच्छा काम कर रहे हैं। उम्मीद है इस फिल्म का म्यूजिक भी बहुत अच्छा होगा और लोगों को पसंद आयेगी।
समीर ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री इतने सालों में काफी बदली है। इसलिए ‘हिल व्यू विला’ जैसी फिल्मों की म्यूजिक अच्छी होने की संभावनाएं काफी होती हैं। मुझे लगता है कि इस फिल्म का म्यूजिक हंटिंग होगा और श्रोताओं को भी खूब पसंद आयेगी। ऐसी मैं दुआ भी करता हूं। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें अपना काम गंभीरता से ईमानदारीपूर्वक करना चाहिए, बस शर्त ये होना चाहिए कि उनका काम अच्छा हो। मालूम हो कि बांके बिहारी प्रोडक्शन और सिंघम फिल्म्स के संयुक्त प्रयास से बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘हिल व्यू विला’ 6 जुलाई को रिलीज होगी।
इस फिल्म के निर्माता विक्रांत श्रीवास्तव, राहुल पोरवाल व किशन जायसवाल हैं, जिनके अनुसार, ‘फिल्म ‘हिल व्यू विला’ लेसबियन थीम पर आधारित है, जिसकी कहानी दो महिलाओं के बीच मानवीय संबंधों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी के केंद्र में दो महिला चरित्र, उनकी दोस्ती, नजदीकियां और कुछ अनकहे इरादे हैं। हसीं प्राकर्तिक वादियों के बीच तीन मुख्य चरित्रों के आपसी संबंधों के बीच विकसित होती है।‘ बता दें कि फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं और गीतकार प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कृष्णा भरद्वाज , सोहराब व प्रेम निशीथ हैं। इस फिल्म के गाने को शाहिद माल्या, प्रतीक्षा वशिष्ठ, नेहा वैष्णव, प्रियम व ऋषि विश्वकर्मा हैं।
0 comments: