इन दिनों भोजपुरी की फिटनेस गर्ल गार्गी पंडित की दिलकाश अदाओं का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। रील लाइफ से रियल लाइफ तक गार्गी पंडि़त निर्माता – निर्देशकों को पसंद आ रही हैं, यही वजह है कि नये जेनरेशन की अभिनेत्रियों में गार्गी का कोई मुकाबला नहीं है। गार्गी के लुक्स के चर्चे उतने ही सरेआम हैं, जितने उनके काम के। यानी रील लाइफ में सेट पर भी गार्गी अपनी हसीन बातों और चुलबुले अंदाज से सबको इंप्रेस करती नजर आती हैं। वहीं रियल लाइफ में अपनी हाजिर जवाबी और बिंदास राय देने में जरा भी नहीं हिचकती।
यही वजह है कि गार्गी को किसी भी अभिनेता के साथ अपनी केमेस्ट्री बिल्डअप करने में वक्त नहीं लगता। अभी हाल ही में उन्होंने राजकुमार आर. पांडेय की मल्टीस्टारर फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनकी केमेस्ट्री चिंटू पांडेय के साथ खूब जमी है। गार्गी ने इस फिल्म की शूट के शुरूआती दिनों में कहा भी था कि उन्हें किरदार में डूब कर काम करना पसंद है, इसलिए उनकी कोशिश जल्द से जल्द माहौल में घुलने की होती है। वहीं, इंडस्ट्री के अनुभवी फिल्मकार राजकुमार आर पांडेय ने भी माना है कि गार्गी में सीखने की क्षमता और उसे कर दिखाने का जुनून कमाल का है।
वहीं, गार्गी के पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला की मानें तो गार्गी काफी मेहनती हैं और वे किसी भी रोल को छोटा नहीं मानती हैं। साथ ही जब तक उनका किरदार किसी फिल्म में उनको संतुष्ट नहीं करता है तो उससे तौबा कर लेती हैं। उनकी मानें तो गार्गी की कई फिल्में आज फ्लोर पर हैं, जिसमें अभी ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ पूरी की है। इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ आवारा बलम ,पावर स्टार संजीव मिश्रा के साथ ‘बदरीनाथ’, ‘तोड़ दे दुश्मन की नली, राम और अली’ फ्लोर पर हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HPHpFQ
गार्गी पंडित की दिलकश अदाओं का जलवा भोजपुरी इंडस्ट्री पर छाया https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/2rlYWdz
इन दिनों भोजपुरी की फिटनेस गर्ल गार्गी पंडित की दिलकाश अदाओं का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। रील लाइफ से रियल लाइफ तक गार्गी पंडि़त निर्माता – निर्देशकों को पसंद आ रही हैं, यही वजह है कि नये जेनरेशन की अभिनेत्रियों में गार्गी का कोई मुकाबला नहीं है। गार्गी के लुक्स के चर्चे उतने ही सरेआम हैं, जितने उनके काम के। यानी रील लाइफ में सेट पर भी गार्गी अपनी हसीन बातों और चुलबुले अंदाज से सबको इंप्रेस करती नजर आती हैं। वहीं रियल लाइफ में अपनी हाजिर जवाबी और बिंदास राय देने में जरा भी नहीं हिचकती।
यही वजह है कि गार्गी को किसी भी अभिनेता के साथ अपनी केमेस्ट्री बिल्डअप करने में वक्त नहीं लगता। अभी हाल ही में उन्होंने राजकुमार आर. पांडेय की मल्टीस्टारर फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनकी केमेस्ट्री चिंटू पांडेय के साथ खूब जमी है। गार्गी ने इस फिल्म की शूट के शुरूआती दिनों में कहा भी था कि उन्हें किरदार में डूब कर काम करना पसंद है, इसलिए उनकी कोशिश जल्द से जल्द माहौल में घुलने की होती है। वहीं, इंडस्ट्री के अनुभवी फिल्मकार राजकुमार आर पांडेय ने भी माना है कि गार्गी में सीखने की क्षमता और उसे कर दिखाने का जुनून कमाल का है।
वहीं, गार्गी के पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला की मानें तो गार्गी काफी मेहनती हैं और वे किसी भी रोल को छोटा नहीं मानती हैं। साथ ही जब तक उनका किरदार किसी फिल्म में उनको संतुष्ट नहीं करता है तो उससे तौबा कर लेती हैं। उनकी मानें तो गार्गी की कई फिल्में आज फ्लोर पर हैं, जिसमें अभी ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से – 2’ पूरी की है। इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू के साथ आवारा बलम ,पावर स्टार संजीव मिश्रा के साथ ‘बदरीनाथ’, ‘तोड़ दे दुश्मन की नली, राम और अली’ फ्लोर पर हैं।
0 comments: