भोजपुरिया सितारे कोलकाता की जमीन पर उतरे

भोजपुरी फ़िल्म जगत के अब तक के सबसे अधिक कलाकारों वाले अवार्ड शो में हिस्सा लेने भोजपुरिया कलाकार कोलकाता की जमीन पर उतर चुके हैं । शनिवार की रात कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हजारो दर्शको की मौजूदगी में भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों का लाइव परफॉर्मेंस होगा और विभिन्न श्रेणी में अवार्ड का वितरण होगा ।

अवार्ड शो के आयोजक अरुण ओझा और विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न श्रेणी में अवार्ड तो बांटे जाएंगे ही साथ ही 10 हजार दर्शको के समक्ष भोजपुरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समारोह में रवि किशन , मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ सभी कलाकार परफॉर्म करेंगे । अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे सहित एक दर्जन से भी अधिक अभिनेत्री पर फॉर्म करेंगी । दो साल तक भोजपुरिया परदे से दूर रही अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इसी अवार्ड शो से अपनी वापसी कर रही है । उल्लेखनीय है कि स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2HRRMJd
भोजपुरिया सितारे कोलकाता की जमीन पर उतरे https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी फ़िल्म जगत के अब तक के सबसे अधिक कलाकारों वाले अवार्ड शो में हिस्सा लेने भोजपुरिया कलाकार कोलकाता की जमीन पर उतर चुके हैं । शनिवार की रात कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हजारो दर्शको की मौजूदगी में भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों का लाइव परफॉर्मेंस होगा और विभिन्न श्रेणी में अवार्ड का वितरण होगा ।

अवार्ड शो के आयोजक अरुण ओझा और विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न श्रेणी में अवार्ड तो बांटे जाएंगे ही साथ ही 10 हजार दर्शको के समक्ष भोजपुरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समारोह में रवि किशन , मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ सभी कलाकार परफॉर्म करेंगे । अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे सहित एक दर्जन से भी अधिक अभिनेत्री पर फॉर्म करेंगी । दो साल तक भोजपुरिया परदे से दूर रही अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इसी अवार्ड शो से अपनी वापसी कर रही है । उल्लेखनीय है कि स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा

Previous Post
Next Post

0 comments: