खेसारीलाल यादव की बेटी कृति पहलीबार फ़िल्मी पर्दे पर

निर्देशक अशलम शेख की आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ से सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को काफी उम्‍मीदें हैं। क्‍योंकि उनकी बेटी कृति इस फिल्‍म से पहली बार भोजपुरी फ़िल्मी बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी, इसलिए वे आशान्वित भी हैं। उनका कहना है कि कृति में काफी प्रतिभाशाली बच्‍ची है और मेरी जान है। उसने इस फिल्‍म में जिस तरीके से काम किया है, उससे मुझे लगता है कि वह आने वाले दिनों बड़ी स्‍टार बनेगी। इसके अलावा कृति मिलनसार और काफी समझदार भी है, तभी सेट पर उसकी सभी से फ्रेंडशिप हो गई थी। खासकर काजल राघवानी से उनकी खूब जमती थी।


खेसारीलाल यादव ने फिल्‍म में गेस्‍ट एपीयरेंस में दिखने वाली आम्रपाली दुबे की जमकर तारीफ की और कहा कि आम्रपाली इंडस्‍ट्री की खूबसूरत और टाइलेंटेड अदाकारा में से एक हैं। आज तक मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था, मगर इस फिल्‍म में मैं एक गाने में उनके साथ आ रहा हूं। उन्‍होंने आज कल यू-ट्यूब पर अपने गानों से आग लगा रखी है। वो इंडस्‍ट्री की ऐसी पहली अदाकारा हैं, जिसकी फैन फॉलोइंग यू-ट्यूब पर इतनी शानदार है। उनके साथ काम करने में मुझे काफी मजा आया। उम्मीद है हमारे गाने को लोग खूब पसंद करेंगे। फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ 18 मई को बिहार में प्रदर्शित हो रही है ! फिल्म के निर्माता डॉ अरविंद आनंद ने इसे ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाने की हिम्‍मत दिखाई है,जो काबीले तारीफ है। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है, जिन्हें मधुकर आनंद ने तैयार किया है और गीत आज़ाद सिंह, पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है। फिल्म का छायांकन साउथ फिल्म इंडस्‍ट्री के चर्चित थंबन किशोर ने किया है और नृत्य निर्देशन पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता और कानू मुखर्जी का है। फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या।

भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2rsYbQM
खेसारीलाल यादव की बेटी कृति पहलीबार फ़िल्मी पर्दे पर https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/2JOZYX4

निर्देशक अशलम शेख की आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ से सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को काफी उम्‍मीदें हैं। क्‍योंकि उनकी बेटी कृति इस फिल्‍म से पहली बार भोजपुरी फ़िल्मी बड़े पर्दे पर नजर आयेंगी, इसलिए वे आशान्वित भी हैं। उनका कहना है कि कृति में काफी प्रतिभाशाली बच्‍ची है और मेरी जान है। उसने इस फिल्‍म में जिस तरीके से काम किया है, उससे मुझे लगता है कि वह आने वाले दिनों बड़ी स्‍टार बनेगी। इसके अलावा कृति मिलनसार और काफी समझदार भी है, तभी सेट पर उसकी सभी से फ्रेंडशिप हो गई थी। खासकर काजल राघवानी से उनकी खूब जमती थी।


खेसारीलाल यादव ने फिल्‍म में गेस्‍ट एपीयरेंस में दिखने वाली आम्रपाली दुबे की जमकर तारीफ की और कहा कि आम्रपाली इंडस्‍ट्री की खूबसूरत और टाइलेंटेड अदाकारा में से एक हैं। आज तक मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया था, मगर इस फिल्‍म में मैं एक गाने में उनके साथ आ रहा हूं। उन्‍होंने आज कल यू-ट्यूब पर अपने गानों से आग लगा रखी है। वो इंडस्‍ट्री की ऐसी पहली अदाकारा हैं, जिसकी फैन फॉलोइंग यू-ट्यूब पर इतनी शानदार है। उनके साथ काम करने में मुझे काफी मजा आया। उम्मीद है हमारे गाने को लोग खूब पसंद करेंगे। फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ 18 मई को बिहार में प्रदर्शित हो रही है ! फिल्म के निर्माता डॉ अरविंद आनंद ने इसे ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाने की हिम्‍मत दिखाई है,जो काबीले तारीफ है। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है, जिन्हें मधुकर आनंद ने तैयार किया है और गीत आज़ाद सिंह, पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है। फिल्म का छायांकन साउथ फिल्म इंडस्‍ट्री के चर्चित थंबन किशोर ने किया है और नृत्य निर्देशन पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता और कानू मुखर्जी का है। फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या।

भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।

Previous Post
Next Post

0 comments: