सुबी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘कहानी काशी की’ का म्यूजिक लांच आज राजधानी पटना के आईएमए हॉल में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संपन्न हो गया। रिवेंज बेस्ड कहानी पर आधारित इस फिल्म का म्यूजिक एस आर के म्यूजिक (यू ट्यूब) चैनल पर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म सह निर्माता सुभाष कुमार, निर्देशक राजेश सिन्हा समेत फिल्म की कास्ट मौजूद रही।
इस दौरान सह निर्माता सुभाष कुमार ने बताया कि ‘कहानी काशी की’ बेहद इंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे सस्पेंस थ्रिलर या रिवेंज बेस्ड फिल्म कह सकते हैं। इस फिल्म की कहानी जितनी रोमांचक है, उतनी कर्णप्रिय इसके गाने हैं। अब इसको भोजपुरी के ऑडियंस अभी से एस आर के म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल देख – सुन सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। फिल्म काफी अच्छी बनी है, इसलिए मैं दर्शकों को कहना चाहूंगा कि वे जरूर इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जायें।
मौके पर फिल्म के निर्देशक राजेश सिन्हा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिक काफी स्मूथ है, जो कहानी के साथ कनेक्ट करती है। गीतकार ओमकार आदित्य ने इस फिल्म के लिए गाने बनाये हैं, जबकि उसमें नीरज निर्मल अगस्त्य बिनोद दास और प्रितेश पान्डेय ने संगीत से सजाया है। जबकि इन्दू सोनाली, मोहन राठौर, खूशबू जैन राकेश मिश्रा, ममता राउत, अखिलेश वर्मा, गुड्डू तिवारी गगन, शान सैयद ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है, जो भोजपुरिया दर्शकों को लुभायेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।
बता दें कि फिल्म ‘कहानी काशी की’ का बिहार में प्रचार प्रसार कुंदन – सर्वेश कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कोलकाता, बनारस, हजारीबाग, कोडरमा जैसे खूबसूरत जगहों पर की गई है, जिसमें आनन्ददेव मिश्रा, कोयल बनर्जी, सुनील बिहारी, सुभाष कुमार, मिथिलेश सुमन, अनुष्का वर्मा और अशोक अखौरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की निर्माता बिनीता कुमारी कुशवाहा हैं। डीओपी शिवा चौधरी का है। एडीटिंग शान्तनु वैदय एवं डी आई बिनोद चौरसिया ने किया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2x2tgQk
‘कहानी काशी की’ का म्यूजिक लांच पटना में हुआ https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J
सुबी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘कहानी काशी की’ का म्यूजिक लांच आज राजधानी पटना के आईएमए हॉल में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संपन्न हो गया। रिवेंज बेस्ड कहानी पर आधारित इस फिल्म का म्यूजिक एस आर के म्यूजिक (यू ट्यूब) चैनल पर रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म सह निर्माता सुभाष कुमार, निर्देशक राजेश सिन्हा समेत फिल्म की कास्ट मौजूद रही।
इस दौरान सह निर्माता सुभाष कुमार ने बताया कि ‘कहानी काशी की’ बेहद इंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे सस्पेंस थ्रिलर या रिवेंज बेस्ड फिल्म कह सकते हैं। इस फिल्म की कहानी जितनी रोमांचक है, उतनी कर्णप्रिय इसके गाने हैं। अब इसको भोजपुरी के ऑडियंस अभी से एस आर के म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल देख – सुन सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। फिल्म काफी अच्छी बनी है, इसलिए मैं दर्शकों को कहना चाहूंगा कि वे जरूर इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जायें।
मौके पर फिल्म के निर्देशक राजेश सिन्हा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिक काफी स्मूथ है, जो कहानी के साथ कनेक्ट करती है। गीतकार ओमकार आदित्य ने इस फिल्म के लिए गाने बनाये हैं, जबकि उसमें नीरज निर्मल अगस्त्य बिनोद दास और प्रितेश पान्डेय ने संगीत से सजाया है। जबकि इन्दू सोनाली, मोहन राठौर, खूशबू जैन राकेश मिश्रा, ममता राउत, अखिलेश वर्मा, गुड्डू तिवारी गगन, शान सैयद ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है, जो भोजपुरिया दर्शकों को लुभायेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।
बता दें कि फिल्म ‘कहानी काशी की’ का बिहार में प्रचार प्रसार कुंदन – सर्वेश कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कोलकाता, बनारस, हजारीबाग, कोडरमा जैसे खूबसूरत जगहों पर की गई है, जिसमें आनन्ददेव मिश्रा, कोयल बनर्जी, सुनील बिहारी, सुभाष कुमार, मिथिलेश सुमन, अनुष्का वर्मा और अशोक अखौरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की निर्माता बिनीता कुमारी कुशवाहा हैं। डीओपी शिवा चौधरी का है। एडीटिंग शान्तनु वैदय एवं डी आई बिनोद चौरसिया ने किया है।
0 comments: