आम्रपाली दुबे की नचनिया देखने की अपील

यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की एक फ़िल्म को देखने की अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस अपील को देख लोग लाइक और कमेंट कर ही रहे हैं साथ ही व्हाट्सप्प ग्रुप में भी इस वीडियो का काफी आदान प्रदान किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित फ़िल्म नचनिया के निर्माता विशाल दुबे रिश्ते में आम्रपाली दुबे के भाई है । नचनिया आगामी 18 मई को बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश में रिलीज हो रही है । सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है । उन्होंने एक मिनट का एक वीडियो बनाकर नचनिया के प्रचारक जो कि खुद उनके भी प्रचारक हैं को भेजा । उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसे डाला और व्हाट्सप्प के कई ग्रुप में भी भेजा । अभी आलम यह है कि व्हाट्सप्प के सभी फिल्मी और फ़िल्म प्रेमी के ग्रुप में यह वीडियो शेयर किया जा रहा है । वीडियो में उन्होंने फिल्म के अलावा मुख्य कलाकार अविनाश द्वेदी और ऋचा दीक्षित के अभिनय की भी तारीफ की है और कहा है कि मेरे भाई की फ़िल्म को उसी तरह प्यार दे जैसा उनकी फिल्म को देते हैं । इस बीच नचनिया का तीसरा गाना भी वर्ल्ड वाइड म्यूजिक ने यू ट्यूब पर लांच कर दिया है । उल्लेखनीय है कि नचनिया का निर्माण जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता विशाल दुबे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे
। नचनिया में अविनाश दवेदी केंद्रीय भूमिका में है । फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं श्रद्धा चव्हाण जबकि जाने माने कलाकार प्रकाश जैस इस फ़िल्म में संगीत के छात्र की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट है आज की हॉट केक ऋचा दीक्षित । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया मनोरंजन से भरपूर लेकिन अश्लीलता से परे फ़िल्म है जिसे हर उम्र के दर्शक देख सकते हैं ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Ggswqd
आम्रपाली दुबे की नचनिया देखने की अपील https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की एक फ़िल्म को देखने की अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस अपील को देख लोग लाइक और कमेंट कर ही रहे हैं साथ ही व्हाट्सप्प ग्रुप में भी इस वीडियो का काफी आदान प्रदान किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित फ़िल्म नचनिया के निर्माता विशाल दुबे रिश्ते में आम्रपाली दुबे के भाई है । नचनिया आगामी 18 मई को बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश में रिलीज हो रही है । सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है । उन्होंने एक मिनट का एक वीडियो बनाकर नचनिया के प्रचारक जो कि खुद उनके भी प्रचारक हैं को भेजा । उन्होंने इंस्टाग्राम पर उसे डाला और व्हाट्सप्प के कई ग्रुप में भी भेजा । अभी आलम यह है कि व्हाट्सप्प के सभी फिल्मी और फ़िल्म प्रेमी के ग्रुप में यह वीडियो शेयर किया जा रहा है । वीडियो में उन्होंने फिल्म के अलावा मुख्य कलाकार अविनाश द्वेदी और ऋचा दीक्षित के अभिनय की भी तारीफ की है और कहा है कि मेरे भाई की फ़िल्म को उसी तरह प्यार दे जैसा उनकी फिल्म को देते हैं । इस बीच नचनिया का तीसरा गाना भी वर्ल्ड वाइड म्यूजिक ने यू ट्यूब पर लांच कर दिया है । उल्लेखनीय है कि नचनिया का निर्माण जय ओम प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता विशाल दुबे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे
। नचनिया में अविनाश दवेदी केंद्रीय भूमिका में है । फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं श्रद्धा चव्हाण जबकि जाने माने कलाकार प्रकाश जैस इस फ़िल्म में संगीत के छात्र की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट है आज की हॉट केक ऋचा दीक्षित । निर्माता विशाल दुबे ने बताया कि नचनिया मनोरंजन से भरपूर लेकिन अश्लीलता से परे फ़िल्म है जिसे हर उम्र के दर्शक देख सकते हैं ।

Related Posts

0 comments: