जब मणि ने डाला आर्या के गले मे वरमाला

भोजपुरी फ़िल्म जगत की दो चर्चित अभिनेत्री आर्या भारद्वाज और मणि भट्टाचार्य की दोस्ती के किस्से इन दिनों मशहूर हो रहे है । हाल ही में बिहार में एक शो के दौरान मजाक ही मजाक में मणि भट्टाचार्य ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आर्या के गले मे माला डाल कर उसे वरमाला करार दिया । आर्या भारद्वाज ने बताया कि वह और मणि बिहार में एक शो में हिस्सा लेने गए थे । दर्शको की भारी भीड़ और जोश को देखते हुए मणि ने यह मजाक किया जिसे दर्शको ने काफी एन्जॉय किया । उन्होंने बताया दर्शको को बांधे रखना एक कला है और इस कला से हर कलाकार को अवगत होना चाहिए । आपको बता दें कि आर्या भारद्वाज ने हाल ही में अभिनय के साथ साथ फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है और अपने प्रोडक्शन हाउस एआईसी के बैनर तले एक म्यूजिकल हॉरर फिल्म डर्टी वूमेन बनाने की घोषणा की है । इस फ़िल्म में आर्या छोटे परदे के प्रसिद्ध अदाकारा गुरमीत चौधरी और मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आएंगी । आर्या ने बताया कि उनकी फिल्म एक बेहतरीन कहानी पर बनने वाली फिल्म होगी ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2kXdhdx
जब मणि ने डाला आर्या के गले मे वरमाला https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी फ़िल्म जगत की दो चर्चित अभिनेत्री आर्या भारद्वाज और मणि भट्टाचार्य की दोस्ती के किस्से इन दिनों मशहूर हो रहे है । हाल ही में बिहार में एक शो के दौरान मजाक ही मजाक में मणि भट्टाचार्य ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आर्या के गले मे माला डाल कर उसे वरमाला करार दिया । आर्या भारद्वाज ने बताया कि वह और मणि बिहार में एक शो में हिस्सा लेने गए थे । दर्शको की भारी भीड़ और जोश को देखते हुए मणि ने यह मजाक किया जिसे दर्शको ने काफी एन्जॉय किया । उन्होंने बताया दर्शको को बांधे रखना एक कला है और इस कला से हर कलाकार को अवगत होना चाहिए । आपको बता दें कि आर्या भारद्वाज ने हाल ही में अभिनय के साथ साथ फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है और अपने प्रोडक्शन हाउस एआईसी के बैनर तले एक म्यूजिकल हॉरर फिल्म डर्टी वूमेन बनाने की घोषणा की है । इस फ़िल्म में आर्या छोटे परदे के प्रसिद्ध अदाकारा गुरमीत चौधरी और मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आएंगी । आर्या ने बताया कि उनकी फिल्म एक बेहतरीन कहानी पर बनने वाली फिल्म होगी ।

Previous Post
Next Post

0 comments: