घूंघट में घोटाला 20 जुलाई को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में

हालिया सुपर हिट बॉर्डर के बाद अब निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अगली फिल्म घूंघट में घोटाला आगामी 20 जुलाई को बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी । पहले यह फ़िल्म 13 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन तकनीकी वजह से फ़िल्म के प्रदर्शन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है । फ़िल्म के निर्माता हैं दिनेश लाल यादव जबकि निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर जिन्होंने खुद इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है । उन्होंने बताया कि घूंघट में घोटाला एक हास्य हॉरर थ्रिलर फिल्म है । फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म का अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है । आपको बता दें कि घूंघट में घोटाला गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है , उन्हें प्रेमिका मिलती भी है पर शादी कही और कर लेता है । फिर शुरू होती है जद्दोजहद । निर्देशक मंजुल ठाकुर ने अपनी कहानी में मनोरंजन का हर रंग पिरोया है । घूंघट में घोटाला के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती और ओम अलबेला । फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत , रंजन सिन्हा। घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी , संतोष श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , विवेक केसरी, तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2uGRkEe
घूंघट में घोटाला 20 जुलाई को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में https://ift.tt/2tUfvzi https://ift.tt/eA8V8J

हालिया सुपर हिट बॉर्डर के बाद अब निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अगली फिल्म घूंघट में घोटाला आगामी 20 जुलाई को बिहार झारखंड के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी । पहले यह फ़िल्म 13 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन तकनीकी वजह से फ़िल्म के प्रदर्शन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है । फ़िल्म के निर्माता हैं दिनेश लाल यादव जबकि निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर जिन्होंने खुद इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है । उन्होंने बताया कि घूंघट में घोटाला एक हास्य हॉरर थ्रिलर फिल्म है । फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर फ़िल्म का अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है । आपको बता दें कि घूंघट में घोटाला गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है , उन्हें प्रेमिका मिलती भी है पर शादी कही और कर लेता है । फिर शुरू होती है जद्दोजहद । निर्देशक मंजुल ठाकुर ने अपनी कहानी में मनोरंजन का हर रंग पिरोया है । घूंघट में घोटाला के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती और ओम अलबेला । फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं राजेश भगत और प्रचारक हैं उदय भगत , रंजन सिन्हा। घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी , संतोष श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , विवेक केसरी, तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

Previous Post
Next Post

0 comments: