भोजपुरी फ़िल्म जगत के प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह सबरंग फ़िल्म अवार्ड का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है । पिछले 6 साल से भोजपुरी पंचायत पत्रिका द्वारा आयोजित इस साल सितंबर माह में मुम्बई में आयोजित होगा । हर साल की भांति इस साल भी रंगारंग कार्यक्रमो के बीच विभिन्न श्रेणी में अवार्ड वितरित किये जायेंगे । भोजपुरी पंचायत के संपादक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हमने शो की गुणवत्ता पर शुरु से ही विशेष ध्यान रखा है जिसके कारण सभी कलाकारों ने अच्छा सपोर्ट किया है । उन्होंने बताया कि छठा सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में काफी कुछ नया मिलेगा और इस साल भी भोजपुरी के प्रति समर्पित कुछ मेहमान शो में शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि सबरंग अवार्ड का टाइटल सॉन्ग रिलीज के साथ ही अवार्ड की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2A3ZIng
0 comments: