निर्माता अभिनेता दिनेश तिवारी की भोजपुरी फिल्म “परिवार के बाबू” की पूरी शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है । फिल्म बहुत अच्छी बनी है दिनेश तिवारी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस में अश्लीलता का दूर दूर से कोई नाता नही है फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जिस को ही ढंग से फिल्माया गया है ! लखनऊ में फ़िल्म के गाने की शूटिंग देखने के लिये काफी संख्या में लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी ! इस फिल्म के सह निर्माता राम सुमेर फिल्म ने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन धनंजय प्रताप सिंह के किया है । उन्होंने बताया कि इस फिल्म में परिवार के मुखिया बाबू की सम्पत्ति हड़पने के लिए जुगाड़ लगाते लोगों पर तंज कसा गया है।
फिल्म के अभिनेता आदित्य मोहन ने बताया की इस फिल्म के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सौन्दर्य को वैश्विक स्तर पर उभारा जाएगा। उन्होंने बताया कि सौ से अधिक सुपरहिट फिल्मों में संगीत देने वाले मशहूर संगीतज्ञ दामोदर राव ने इस फिल्म के म्यूजिक दिया हैं। फिल्म के लेखनसुबोध गांधी हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिनेश तिवारी,आदित्य मोहन,श्वेता यादव,राखी जायसवाल ,मधु सिंह राजपूत,सिमरन निशा,अपूर्वा मिश्रा ,शालिनी ,अनिता सहगल,कीर्ति शुक्ला ,कौशलेंद्र श्रीवास्तव ,राहत शेख ,परी खान,पुनीत शुक्ला ,आराफात है ! कोरियोग्राफी ज्ञान जी और फ़िल्म के कैमरा मैंन हेमंत चितलंगया व फाइट मास्टर हीरा यादव का है !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2uQhPaf
0 comments: