काहे छिपवले बाड़ू चेहरा नकाब में का हुआ आगाज

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में नित नई और उम्दा फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में यश आर बचन फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म काहे छिपवले बाड़ू चेहरा नकाब में का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता श्रवण आर जयसवार हैं। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक विनय शांडिल्य संभाल रहे हैं। फिल्म के लेखक साजिद शमशेर हैं। छायांकन सन्नी करेंगे। इस फिल्म में दो स्टार गायक अमित आर यादव और टीटू रिमिक्स केंद्रीय भूमिका में हैं। अन्य प्रमुख भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के कई नामचीन कलाकार नज़र आने वाले हैं। कलाकारों का चयन जारी है, जिनकी घोषणा अति शीघ्र ही कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही मुंबई के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जायेगी।

गौरतलब है कि फिल्म काहे छिपवले बाड़ू चेहरा नकाब में के निर्माता श्रवण आर. जयसवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मूल निवासी हैं। वे भोजपुरी सिनेमा में भोजपुरिया माटी की खुशबू अपनी फिल्मों के जरिये जन जन में फैलाना चाहते हैं। इस फिल्म को लेकर उनमें गजब का उत्साह है। सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बहुत बेहतरीन फिल्म के निर्माण की उम्दा तैयारी की जा रही है।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2KMMtvb
काहे छिपवले बाड़ू चेहरा नकाब में का हुआ आगाज https://ift.tt/2tUfvzi https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में नित नई और उम्दा फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में यश आर बचन फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फिल्म काहे छिपवले बाड़ू चेहरा नकाब में का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता श्रवण आर जयसवार हैं। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक विनय शांडिल्य संभाल रहे हैं। फिल्म के लेखक साजिद शमशेर हैं। छायांकन सन्नी करेंगे। इस फिल्म में दो स्टार गायक अमित आर यादव और टीटू रिमिक्स केंद्रीय भूमिका में हैं। अन्य प्रमुख भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के कई नामचीन कलाकार नज़र आने वाले हैं। कलाकारों का चयन जारी है, जिनकी घोषणा अति शीघ्र ही कर दी जाएगी। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही मुंबई के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जायेगी।

गौरतलब है कि फिल्म काहे छिपवले बाड़ू चेहरा नकाब में के निर्माता श्रवण आर. जयसवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मूल निवासी हैं। वे भोजपुरी सिनेमा में भोजपुरिया माटी की खुशबू अपनी फिल्मों के जरिये जन जन में फैलाना चाहते हैं। इस फिल्म को लेकर उनमें गजब का उत्साह है। सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए बहुत बेहतरीन फिल्म के निर्माण की उम्दा तैयारी की जा रही है।

Previous Post
Next Post

0 comments: