पवन सिंह ने पहली बार निरहुआ के साथ कांवर गाना गाया

भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो मजबूत स्तंभ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी के बड़े गायक भी हैं । इनकी गायकी की गूंज दुनिया के कोने कोने में सुनाई देती है लेकिन दोनों ने साथ में कभी भी गाना नही गाया था । पहली बार भोजपुरी की नामचीन कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने निरहुआ और पवन सिंह को एक साथ एक गाने में गवाया है । सावन के महीने में भगवान शिव की महिमा पर आधारित एलबम भोलेबाबा के आशीर्वाद में निरहुआ और पवन सिंह के साथ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी अपनी आवाज दी है । प्यारेलाल यादव के इस गीत का म्यूजिक दिया है रजनीश मिश्रा ने । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यू ट्यूब चैनल पर इसे जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के प्रवेश लाल यादव ने बताया कि सावन के आगमन पर हर साल भक्ति भाव मे डूबे कई गाने कंपनी बनाती है । इस गाने के बाद और भी कुछ गाने जल्द ही दर्शको के समक्ष होंगे ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2IGLHus
पवन सिंह ने पहली बार निरहुआ के साथ कांवर गाना गाया https://ift.tt/2HzQT3z https://ift.tt/eA8V8J

भोजपुरी फ़िल्म जगत के दो मजबूत स्तंभ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी के बड़े गायक भी हैं । इनकी गायकी की गूंज दुनिया के कोने कोने में सुनाई देती है लेकिन दोनों ने साथ में कभी भी गाना नही गाया था । पहली बार भोजपुरी की नामचीन कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने निरहुआ और पवन सिंह को एक साथ एक गाने में गवाया है । सावन के महीने में भगवान शिव की महिमा पर आधारित एलबम भोलेबाबा के आशीर्वाद में निरहुआ और पवन सिंह के साथ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी अपनी आवाज दी है । प्यारेलाल यादव के इस गीत का म्यूजिक दिया है रजनीश मिश्रा ने । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यू ट्यूब चैनल पर इसे जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के प्रवेश लाल यादव ने बताया कि सावन के आगमन पर हर साल भक्ति भाव मे डूबे कई गाने कंपनी बनाती है । इस गाने के बाद और भी कुछ गाने जल्द ही दर्शको के समक्ष होंगे ।

Related Posts

0 comments: