सावन का महीना शुरू होते ही बारिश और भोजपुरी गानों की फुहार एक साथ शुरू हो जाती है. शनिवार को सावन का पहला दिन है और इस दिन पूरे देशभर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. सावन लगते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है और ऐसे में अब भोले बाबा के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए कांवरिया लेकर उन्हें जल चढ़ाने के लिए मीलों चल पड़ते हैं. फिलहाल ऐसे में भोजपुरी के मशहूर सिंगर ने सावन गीत गाये हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह ने सावन पर न सिर्फ गाना गाया बल्कि उस पर झूमकर नाचा भी हैं. पवन सिंह का ‘बिन भोले के सावन…’ गाना काफी पॉपुलर हुआ. पवन सिंह ने सावन के मौके पर पिछले साल ही यह गाना रिलीज किया था. जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना ‘जोगिया गंगाधरी’ एल्बम का है, जिसमें कई और गाने भी रिलीज किये जा चुके हैं. पवन सिंह के ‘बिन भोले के सावन…’ गाने की लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं. इस गाने को कोरियोग्राफर आर्यन देव और डायरेक्टर दीपक सिंह हैं. फिलहाल सावन का मौसम हो और पवन सिंह का भोजपुरिया अंदाज देखने को न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता. भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार एक्टर हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि सिंगिंग में भी काफी माहिर हैं. उनकी गायकी यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में सुनी जाती है. फिलहाल सावन के शुरु होने से पहले बनने वाले कांवरिया मूड के लिए गाने कुछ पुराने गाने हैं, जिसे सुनने में काफी मजा आयेगा.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2v1o1gr
0 comments: