गैंगस्टर दुल्हिनिया का ट्रेलर लॉन्च

झारखंड के कुछ जुनूनी युवाओं की टीम द्वारा बनी बहुचर्चित फ़िल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का ट्रेलर टी सीरीज ने शुक्रवार को लांच किया । साढ़े चार मिनट के इस ट्रैलर में गैंगस्टर दुल्हिनिया बनी लूलिया गर्ल निधि झा के एक्शन के साथ गौरव झा के साथ रोमांस की भी झलक दिखाई देती है । अभी तक किसी भी फ़िल्म में नही दिखे झारखंड के खूबसूरत लोकेशन्स के बीच कलाकारों का संवाद रोमांच पैदा करता है । खलनायक संजय पांडे वैसे तो अपनी हर फिल्म में अपनी अलग लुक के लिए मशहूर है लेकिन गैंगस्टर दुल्हिनिया का उनका लुक उनके खलनायक के किरदार पर फिट बैठता है ।

फ़िल्म के एक विशेष गाने में वो अदाकारा मोनिका राय के साथ ठुमका लगाते भी दिखे हैं । ट्रेलर में कुल चार गानो की झलक मिलती है और चारो गाने पर संगीतकार अमन श्लोक की मेहनत नजर आती है क्योंकि सभी गाने कर्णप्रिय हैं । दर्जनों फिल्मो में अपनी नृत्य का जलवा बिखेर चुकी ग्लोरी मोहंता इस फ़िल्म में अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी । बता दें कि गैंगस्टर दुल्हिनिया का निर्माण जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले कुमार विवेक ने किया है जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

आपको बता दें फ़िल्म संगीतकार अमन श्लोक हैं जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी , संतोष पूरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा । फ़िल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है प्रदीप खड़के ने जबकि सिनेमेटोग्राफी किया है साहिल जे अंसारी ने । गैंगस्टर दुल्हनिया के गानो को कोरियोग्राफ किया है प्रसून यादव और के निशान ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।



from Bhojpuri XP https://ift.tt/2usDlBL
गैंगस्टर दुल्हिनिया का ट्रेलर लॉन्च https://ift.tt/2tUfvzi https://ift.tt/eA8V8J

झारखंड के कुछ जुनूनी युवाओं की टीम द्वारा बनी बहुचर्चित फ़िल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया का ट्रेलर टी सीरीज ने शुक्रवार को लांच किया । साढ़े चार मिनट के इस ट्रैलर में गैंगस्टर दुल्हिनिया बनी लूलिया गर्ल निधि झा के एक्शन के साथ गौरव झा के साथ रोमांस की भी झलक दिखाई देती है । अभी तक किसी भी फ़िल्म में नही दिखे झारखंड के खूबसूरत लोकेशन्स के बीच कलाकारों का संवाद रोमांच पैदा करता है । खलनायक संजय पांडे वैसे तो अपनी हर फिल्म में अपनी अलग लुक के लिए मशहूर है लेकिन गैंगस्टर दुल्हिनिया का उनका लुक उनके खलनायक के किरदार पर फिट बैठता है ।

फ़िल्म के एक विशेष गाने में वो अदाकारा मोनिका राय के साथ ठुमका लगाते भी दिखे हैं । ट्रेलर में कुल चार गानो की झलक मिलती है और चारो गाने पर संगीतकार अमन श्लोक की मेहनत नजर आती है क्योंकि सभी गाने कर्णप्रिय हैं । दर्जनों फिल्मो में अपनी नृत्य का जलवा बिखेर चुकी ग्लोरी मोहंता इस फ़िल्म में अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी । बता दें कि गैंगस्टर दुल्हिनिया का निर्माण जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले कुमार विवेक ने किया है जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं सौरभ सुमन झा । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

आपको बता दें फ़िल्म संगीतकार अमन श्लोक हैं जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी , संतोष पूरी, शेखर मधुकर और अशोक सिन्हा । फ़िल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है प्रदीप खड़के ने जबकि सिनेमेटोग्राफी किया है साहिल जे अंसारी ने । गैंगस्टर दुल्हनिया के गानो को कोरियोग्राफ किया है प्रसून यादव और के निशान ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी ।

Previous Post
Next Post

0 comments: