इस हफ्ते भोजपुरी के गढ़ आनंद मंदिर में लगी खेसारीलाल यादव की फ़िल्म संघर्ष ने रिकार्ड की बारिश कर डाली है। आज रक्षाबंधन के दिन संघर्ष ने ₹95,461.00 रुपये की कमाई की, जिसमें भारी बरसात होते हुए भी दो शो हाउसफुल रहे। टोटल तीन दिन की कमाई रुपये ₹1,89,064.00
खेसारी लाल की समस्त पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा और एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ, फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल एवं फ़िल्म के वितरक भोला सिंह जी को बहुत बहुत बधाई।
खेसारीलाल यादव की किसी भी फ़िल्म ने बनारस में अभी तक ऐसा जलवा नही दिखाया था। इस फ़िल्म को महिलाओं ने भी काफी सराहा है। आशा है कि इस संघर्ष की आगे भी जबरदस्त जीत होगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2BR5itV
0 comments: