सावन की दूसरी सोमवारी पर आज बाबा नगरी देवघर स्थित के. एन. स्टूडियो में सावन का सबसे बड़ा जश्न ‘मस्त मलंग जय बाबा बैजनाथ’ के नाम से भक्ति का दरबार सजने वाला है। इसमें लोकप्रिय गायक, अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी मृदुल और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव अपने सुरीले गीतों से भोलेनाथ के दरबार को अपने गानों के माध्यम से आराधना करेंगे और पूरा स्टेडियम बोल बम के नारों से गूंजेंगा। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल बिग गंगा कर रही है, जिसमें मनोज तिवारी और खेसारीलाल यादव के अलावा शुभी शर्मा, श्यामली श्रीवास्तव, आकांक्षा अवस्थी, प्रीति विश्वास, रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, राजीव मिश्रा और ममता राउत भी सावन के गेरूआ वस्त्र में रंगारंग प्रस्तुति देंगे।
बता दें कि के. एन. स्टेडियम में आयोजित इस भक्ति मय शाम में कलाकारों के साथ जलाभिषेक को देवघर आये, कांवरिया भी शामिल होंगे। आज इस पूरे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग भी होगी, जिसका प्रसारण 10 अगस्त को शाम 7 बजे से भोजपुरी के लोकप्रिय चैनल बिग गंगा पर प्रसारित किया जायेगा। हर बार की तरह इस बार भी बिंग गंगा ने शिव भक्तों की भक्ति को दुगना करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है और इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गइ है। साथ ही सभी कलाकार भगवान शिव की भक्ति के लिए देवघर पहुंच कर एक रंगारंग भक्ति मय शाम के लिए तैयार हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2ngrKCL
0 comments: