फ़िल्म जगत के जानेमाने गायक व संगीतकार दामोदर राव इस साल अपना जन्मदिन शिरडी साईं बाबा की नगरी में मनायेंगे। इस बारे में दामोदर राव का कहना है कि साईं बाबा के प्रति काफी दिनों से मन में श्रद्धा थी। उनका मन था कि वे बाबा के दर्शन करें। इसलिए वे अपना जन्मदिन शिरडी में मनायेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस साल साई बाबा का 100 वां पुण्यतिथि है। श्री साई बाबा को समाधी लिए हुए 100 साल हो गया, साई बाबा सन 1918 में समाधि लिए थे ।
राव ने बताया कि इस साल शिरडी में पूरा साल उत्सव मनाया जा रहा है, इसलिए इस साल 21 अगस्त 2018 को दामोदर राव अपना बर्थडे शिरडी में मनाएंगे । उनके चाहने वाले और उनके प्रशंसक उनके साथ लगभग 50 से ज्यादा लोग शिरडी जा रहे हैं । सबसे पहले दिन में सभी साई बाबा का दर्शन करेंगे और रात में बर्थडे सेलिब्रेट करके फिर वापस मुम्बई आ जाएंगे।
बता दें कि सिनेमा जगत में दामोदर राव उपस्थिति काफी दमदार है। वे संगीतकार के अलावा गाते भी बेहद सुरीले हैं और अभिनय का भी उन्हें अनुभव है। ये अदाकारी भी बेहतरीन कर लेते हैं। मगर इनकी रूचि संगीत में अधिक है, इसलिए इनका ज्यादा फोकस संगीत पर ही रहता है। यहीं वजह है कि आज इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और समर्पण के बल पर कैरियर को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PhhPt8
0 comments: