भोजपुरी के खलनायकों के संगठन एंटी हीरोज ने अभिनय के इक्छुक नए बच्चो के अभिनय का मंच दिलाने के उद्देश्य से अभिनय की पाठशाला नाम से एक थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया था और इस वर्कशॉप के बच्चो को एक सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद उनसे एक कॉमेडी प्ले अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन कराया । प्ले का निर्देशन अभिनेता प्रकाश जैस ने किया था। अँधेरी स्थित ऑस्कर हॉल में आयोजित वर्कशॉप में लगभग 25 बच्चो ने भाग लिया था उनमे से सारे कलाकरो ने पहली बार वर्कशॉप में ही डायलॉग बोला । वर्कशॉप का उदघाटन सुपर स्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने किया था । एन्टी हीरोज के संजय पांडे , सुशील सिंह , अवधेश मिश्रा , प्रकाश जैस आदि कलाकारो ने अपने सहयोगियों द्वारा तीन दिनों तक अभिनय की पाठशाला में अभिनय की बारीकियों को समझाया और चार दिन तक अंधेर नगरी चौपट राजा का रिहल्सल करा कर फ़िल्म जगत के जाने माने निर्देशकों के समक्ष अभिनय का मौका दिया । अंधेर नगरी चौपट राजा कहानी एक ऐसे राज्य की है जिसका राजा मूर्ख है । अपनी मूर्खता के कारण अपनी प्रजा को परेशानी में डालता ही है और आखिरकार खुद ही अपने आप को फांसी देने का हुक्म सुना देता है । नाटक की समाप्ति के बाद वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चो को निर्देशक सतीश जैन, सुशील कुमार उपाध्याय, राजकुमार पांडे , संतोष मिश्रा , मंजुल ठाकुर , के के गोस्वामी , योगेश मिश्रा आदि के हाथों मोमेंटो भी प्रदान किया गया । एन्टी हीरोज के प्रवक्ता उदय भगत ने बताया कि एन्टी हीरोज द्वारा समय समय पर इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2MsZ2JB
0 comments: