भोजपुरी संगीत को दुनिया मे पहचान दिलाने वाले भाजपा सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आज छोटे पर्दे के बड़े शो इंडियन आइडल में लोक संगीत का रंग बिखरेंगे । आज रात 8 बजे सोनी टी वी पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल का आज का पूरा एपिसोड फोक संगीत के नाम होगा । सोशल मीडिया पर एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है जिसमे मनोज तिवारी को ना सिर्फ उनके अंदाज में गाते हुए बल्कि प्रतिभागियों को उनके गायक पर शाबाशी देते हुए भी दिखाया गया है । आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने भोजपुरी संगीत को दुनिया के कोने कोने तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । राजनीति में आने से पहले वे लंबे समय तक भोजपुरिया फिल्मी बॉक्स आफिस पर अपना जलवा बिखेरते रहे हैं ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2L3RJ9L
0 comments: