नबाबो के शहर लखनऊ में इन दिनों हॉट केक अंजना सिंह अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नज़र आ रही है जिसके कारण उनके दीवानो की क़तार काफ़ी लम्बी हो गई है पर अंजाना सिंह का दिल आया है जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पर । यही नहीं अंजना ने निरहुआ को सरेआम कह दिया है लव यू साँवरिया ।
जी हाँ , लगभग एक दर्जन फ़िल्मों में निरहुआ के साथ दिख चुकी अंजना सिंह एक बार फिर से उनके साथ नज़र आने वाली है अपनी अगली फ़िल्म लव यू साँवरिया में । निर्माता राजेश गुप्ता और निर्देशक अजीत श्रीवास्तव की इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में ज़ोर शोर से चल रही है । अंजना ने बताया की लव यू साँवरिया एक लव स्टोरी है लेकिन इसने एक्शन इमोशन और मनोरंजन का भरपूर तड़का है ।
आपको बता दें की निरहुआ के साथ अंजना सिंह की कई फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचाई है जिनके जिगर , हथकड़ी , दूध का कर्ज , एक बिहारी सौ पे भारी , वर्दी वाला गुंडा , मोकामा ज़ीरो किलोमीटर , बेटा आदि शामिल है । इसी माह भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने सात साल का सफ़र पूरा कर चुकी अंजना ने इस दौरान लगभग सत्तर से भी अधिक फ़िल्मे की है । सात सितंबर को अंजना सिंह की दो दो फ़िल्मों ने एक साथ दस्तक दी थी जिनके रवि किशन के साथ सनकी दरोग़ा तो गायक से अभिनेता बने प्रमोद प्रेमी के साथ मुन्ना मवाली शामिल है । दोनों ही फ़िल्मे तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है और बॉक्स आफिस पर अच्छा व्यवसाय कर रही है । बहरहाल , अंजना की निगाह अब लव यू सांवरिया पर टिकी हुई है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2xvT1Gw
0 comments: