भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बलम जी लव यू’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धामल मचा रहा है. यह फिल्म इस साल दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार है. ट्रेलर में खेसारीलाल बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी में बेहद पसंद किया जाता है खेसारी और काजल की जोड़ी बता दें, खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की ऑन स्क्रीन जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद आती है. इसलिए निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने उनकी जोड़ी को नए तरीके से फिल्म ‘बलम जी लव यू’ में लेकर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी सामाजिक मनोरंजन वाली है, जो एक पहलवान की कहानी है. यह कहानी सलमान खान की ‘सुल्तान’ से थोड़ी बहुत मिलती–जुलती है. इसलिए भी यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आने वाली है. श्रीरामा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के निर्माता सीमा देवी रूंगटा और सह निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं, जिनका कहना है कि ये तो अभी पोस्टर है. अभी तो फिल्म से जुड़ी और भी कई नई चीजें आने वाली है, जो दर्शकों में फिल्म का फीवर बढ़ाएगी.
यह फिल्म कई मायनों में खास है. इसमें अक्षरा सिंह आईटम नंबर करती नजर आएंगी, जबकि लंबे समय बाद स्मृति सिन्हा बड़े पर्दे पर खेसारीलाल यादव के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी. शुभी शर्मा भी फिल्म में दिखेंगी. बता दें कि फिल्म ‘बलम जी लव यू’ के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अक्षरा सिंह के अलावा संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे, किरण यादव, अशोक समर्थ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. कार्यकारी निर्माता आरपी बल, संयोजक रज्जू अंसारी हैं. सिनेमेटोग्राफर सरफराज खान, कला निर्देशक नजीर शेख, एक्शन अंडलीब पठान का है. लिरिक्स प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती और आजाद सिंह व म्यूजिक ओम ओझा का है. फिल्म में डांस मास्टर कानू मुखर्जी, राम देवन और रिकी गुप्ता हैं.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2QeEExe
0 comments: