गायकी के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने के बाद अभिनय के मैदान में भी नित नई बुलंदियों को छू रहे रितेश पांडे इन दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपनी फिल्म सैयां थानेदार की शूटिंग में व्यस्त है और दिलचस्प बात तो यह है कि वे इस बार यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के सैयां थानेदार बने हैं । निर्माता प्रकाश रोहरा और निर्देशक इश्तियाक़ शेख़ बंटी की इस फ़िल्म के लेखक हैं जाने माने लेखक निर्देशक असलम शेख़ । फ़िल्म में रितेश पांडे और आम्रपाली दुबे के साथ अयाज़ खान, उल्लास कुडवा , बिना पांडे , ब्रिजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , धामा वर्मा , और अमित शुक्ला आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार है मधुकर आनंद जबकि गीतों को लिखा है प्यारेलाल यादव , संतोष पूरी और आज़ाद सिंह ने । रितेश पांडे ने हालाँकि अपनी भूमिका का ख़ुलासा तो नहीं किया लेकिन बताया की फ़िल्म में वे एक दबंग थानेदार की भूमिका में है । आम्रपाली दुबे ने अपनी सोशल मीडिया पर फ़िल्म फ़िल्म की शूटिंग के कुछ फ़ोटो शेयर किया है जिसने वो अपने साइयाँ थानेदार रितेश पांडे और निर्देशक इश्तियाक़ शेख़ बंटी के साथ नज़र आ रही हैं । आपको बता दें की रितेश पांडे इन दिनों कई बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा है और अब उनकी गिनती बड़े स्टार्स के रूप में होने लगी है और उन्हें भरोसा भी है की साइयाँ थानेदार की तरह उनकी कुछ और फ़िल्मे उन्हें अभिनय जगत में नई ऊँचाई प्रदान करेगी ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Q6RKws
0 comments: