प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों क्या… यह गीत हर किसी ने सुना ही होगा। जी हां, करोड़ो दिलों पर राज कर रहीं लूलिया गर्ल निधि झा ने कहा – है इश्क़ कुबूल । यह उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि अपने नायक से कहा है, वह भी एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ऑन कैमरा। यह चर्चा आम से खास इसलिए भी है क्योंकि उनकी आगामी भोजपुरी फिल्म का नाम ही ‘है इश्क़ कुबूल’ है। जिसकी शूटिंग वे इन दिनों रक्सौल में कर रहीं हैं। फिल्म के निर्माता पंकज यादव हैं। निर्देशन की बागडोर संभाली है सूरज गिरी ने। लेखक साजिद शमशेर, संगीतकार ओम झा हैं। केंद्रीय भूमिका में निधि झा हैं और उनके नायक चंदनराज हैं। फिल्म की शूटिंग बहुत उम्दा तकनीकी के साथ की जा रही है। निधि एक बार फिर फुल एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं।
निधि झा की आने वाली फिल्में है इश्क़ कुबूल के अलावा मंदिर वहीं बनायेंगे, मैं नागिन तू सपेरा, जुनून, या अली बजरंग बली, यारा तेरी यारी इत्यादि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2xrLEQw
0 comments: