फिल्म निर्माता संघ के चुनाव में अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बाद अब सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने भी आज़ाद इम्प्पा ग्रुप वोट देने को अपील किया है। खेसारीलाल यादव ने आज इस बाबत एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज़ाद इम्प्पा ग्रुप बेहद सशक्त और संजीदा है, इसलिए मेरी अपील की है कि आप अपना वोट आज़ाद इम्प्पा ग्रुप के पक्ष में करें। सपोर्ट करें। ताकि फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे दिन की शुरूआत हो सके। इस गुप में मेरे कई चाहने वाले निर्माता हैं। इसलिए अच्छाई का सपोर्ट करें,तभी फिल्म इंडस्ट्री का भला होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 29 सितंबर को होने वाले फ़िल्म निर्माता संघ के चुनाव में आप हरीश पटेल को अध्यक्ष पद पर चुनें। वे काफी सिनसियर निर्माता हैं और वे अपने जुबान के पक्के हैं। साथ ही उनको इंडस्ट्री की अच्छी समक्ष है और वे इस चुनाव में आज़ाद इम्प्पा ग्रुप के उम्मीदवार हैं। तो हम चाहेंगे कि अच्छे लोग ही इस चुनाव में जीत कर आयें।
बता दें कि इस चुनाव में फ़िल्म निर्माताओं के एक बड़े समूह का रूझान आज़ाद इम्प्पा ग्रुप की ओर है। कहा जा रहा है कि ये निर्माता आज़ाद इम्प्पा ग्रुप को अपने मजबूत विकल्प के रूप में देखते हैं और इलेक्शन में आज़ाद इम्प्पा ग्रुप को ही वोट करने वाले हैं। इससे आज़ाद इम्प्पा ग्रुप की जीत तय मानी जा रही है। वहीं, इस खबर के बाद विरोधी खेमे इम्प्पा की बेचैनी साफ नजर आने लगी है। वहीं, इम्प्पा संघ के होने वाले चुनाव नज़दीक आते ही वर्तमान अध्यक्ष के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं साथ ही फ़िल्म निमाताओं की बुनियादी समस्यायों के समाधान पर पिछले दस सालों से कोई खास काम ना किये जाने पर भी लोगो में काफी गुस्सा देखा रहा है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2QgMlTK
0 comments: