इन दिनों भोजपुरी फ़िल्म जगत में कुश्ती को लेकर कई फ़िल्मे आ रही है । पवन सिंह जहाँ लोहा पहलवान में कुश्ती करते नज़र आने वाले हैं वहीं खेसारी लाल यादव भी इस दशहरा पर अपनी कुश्ती से दर्शकों का दिल जितने आ रहे हैं । हाल ही में उनकी फ़िल्म बलम जी लव यू का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसे दर्शकों ने तो सराहा ही साथ ही खेसारी लाल यादव की कुश्ती की भी काफ़ी सराहना मिली ।
खेसारी लाल ने कुश्ती का गुर किससे सिखा यह चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अब इसका ख़ुलासा हो गया है । रियल लाइफ़ के पहलवान और देश विदेश में अपनी कुश्ती का जलवा बिखेर चुके संतोष पहलवान उर्फ़ फेंकू पहलवान हैं खेसारी लाल के कुश्ती उस्ताद । उत्तर प्रदेश स्तर की स्पर्धा में गोल्ड मैडम सहित नेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुके संतोष पहलवान हाल ही में भारतीय कुश्ती दल के मैनेजर के रूप में विदेश दौरा भी कर चुके हैं । संतोष पहलवान कुश्ती के साथ साथ अभिनय में भी रुचि रखते हैं और वे दो दर्जन से भी अधिक फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं । बलम जी लव यू में वे पहलवान की ही भूमिका में हैं ।
बलम जी लव यू में संतोष पहलवान का किरदार छिछोरा पहलवान का है जो बाद में अपने गाँव की इज़्ज़त के ख़ातिर खेसारी लाल यादव का उस्ताद बन कर उन्हें कुश्ती सिखाता है । संतोष पहलवान ने बताया की बलम जी लव यू के निर्माता आनंद रुंगटा और निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने जब किरदार के बारे में बताया तो वे काफ़ी उत्साहित हो गए । उन्होंने बताया कि कुश्ती को आधार बना कर भोजपुरी में फ़िल्म बनाना गौरव की बात है क्यूँकि आज भी यू पी बिहार में गाँव के बच्चे अखाड़ा जाकर ज़ोर आज़माइश करते हैं ।बहरहाल , संतोष पहलवान को इंतज़ार है अपनी इस फ़िल्म का जब वे अपने पसंदीदा खेल को अपनी भाषा में परदे पर देख सकेंगे
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2N3hKXC
0 comments: