भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर दीपक दिलदार को उनकी बेहतरीन गायकी के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2018 से मुंबई में नवाजा गया है। दीपक भोजपुरी के उन गायकों में शुमार होते हैं, जिनके गानों का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से होता है। अगर आपको याद हो तो दीपक रतिया कहाँ बितौला ना गाने से फेमस हुए थे और इनका यह गाना अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फ़िल्म हाफ गर्लफ्रैंड में भी बजाया गया था।
इसके बाद दीपक दिलदार की पहुँच हिंदी भाषी क्षेत्र में भी पहुंच गई थी। दीपक की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती रही है और उनके गाने लोगों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। यही वजह है कि इस बार उन्हें सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया।
अवार्ड मिलने के बाद दीपक दिलदार ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने फैंस को दिया। दीपक ने कहा कि अगर मुझे मेरे श्रोताओं का प्यार और दुलार नहीं मिलता तो मैं इस लायक नहीं होता। उन्होंने ही मुझे इस अवार्ड के हकदार बनाया है। माँ सरस्वती की विद्या ने मुझे लोगों के दिल मे बसाया है। इसलिए इस अवार्ड का हकदार मेरे श्रोता भी हैं। उनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ।
उन्होंने ही मुझे बनाया है। यह अवार्ड मुझे और अच्छा करने की प्रेरणा देगी और अपने फैंस से वादा करता हूँ कि भोजपुरी की परंपरा को आपकी पसंद के अनुसार एक दायरे में और अच्छे गाने लेकर आऊंगा। दीपक आज कल अपनी नई भोजपुरी फिल्म ”तहलका” की शूटिंग गुजरात में कर रहे है है ! आज कल दीपक का दुर्गापूजा स्पेशल भोजपुरी भक्ति गाना ”पालकी सवारी मईया” के भोजपुरी मार्केट में धूम मचा रहा है ! दीपक के स्टेज शो का इतना डिमांड है की आज सी ही पूरा दुर्गा पूजा और छठ पूजा का सारा डेट ब्लाक हो चूका है !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Iyx8L0
0 comments: