भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन की बेहतरीन भोजपुरी फिल्म राजा का फर्स्ट लुक नवरात्री के नौवें दिन दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर जारी किया गया, जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। फर्स्ट लुक के पोस्टर में पवन सिंह फुल एक्शन मूड में दिख रहे हैं। उनका यंग्रीयंगमैन लुक काफी रोमांचित एवं इंटरटेनिंग करने वाला है। अभिनेत्री प्रीति विश्वास, खलनायक सत्य प्रकाश, अभिनेता आर्यन बैद्य व मुकेश गुप्ता गुस्सैल लुक में दिख रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के लिए काफी रोमांचक लग रहा है। टाईटल के अनुरूप ही फिल्म का फर्स्ट को डिज़ाइन किया गया है, जो अन्य फिल्मों से काफी अलग है। यह लुक जिस तरह से काफी सराहा जा रहा है, उससे प्रतीत होता है कि इस फिल्म को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि उम्दा तकनिकी व व्यावसायिक फिल्म का निर्माण करने में माहिर आई एल गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म राजा के निर्माता मुकेश गुप्ता हैं, जो एक अच्छे अभिनेता भी हैं। फिल्म का कुशल निर्देशन किया है संजय श्रीवास्तव ने। सहनिर्माता अरुण गुप्ता, अविनाश सिकची, विजय गुप्ता, सहकारी निर्माता एस एल गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह, ए एल गुप्ता, कार्यकारी निर्माता मंगलेश गुप्ता व बिलाश दलवी हैं। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार छोटे बाबा ने गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित चन्द्रवंशी व यादव राज के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। छायांकन देवेंद्र तिवारी, संकलन संतोष हरावड़े, नृत्य राम देवगन, संजय कोर्बे, मारधाड़ बाजी राव, कला राम बाबू का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव – सोनू निगम हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह, प्रीति विश्वास, सत्यप्रकाश, आर्यन वैद्य, दिया सिंह, छाया राठौर, मुकेश गुप्ता, संजय वर्मा, जय सिंह, सूर्या द्विवेदी आदि हैं तथा मेहमान कलाकार संभावना सेठ व चाँदनी सिंह हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2pXSdWK
0 comments: