भोजपुरी फ़िल्मों के युवा सूपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू अब भोजपुरी फ़िल्मों की सनसनी निधि झा के दिलवर बनकर आ रहे हैं । जी हाँ ए 2 जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “दिलवर” में कल्लू और निधि झा की जोड़ी नज़र आने वाली है । फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ख़ूबसूरत लोकेशन पर दशहरा के पावन अवसर पर शुरू भी हो गई है । शूटिंग के पूर्व माँ दुर्गा की पूजा अर्चना विधिवत रूप से की गई । फ़िल्म का निर्माण चाँदनी श्रीवास्तव कर रही हैं जबकि निर्देशन की कमान थामी है सुनील माँझी ने जिन्होंने कई हिंदी फ़िल्मों का निर्देशन किया है ।
दिलवर में कल्लू और निधि झा की जोड़ी के साथ साथ विडीओ अल्बम से चर्चा में आए विमल पांडे , अंजली बनर्जी , मनोज टाइगर , संजय पांडे , अनूप अरोरा , कृष्णा कुमार , महेश आचार्य , नीलम पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुँघरू एवं कोरियोग्राफी करेंगे कानू मुख़र्जी, विवेक थापा और वी. के. मास्टर। इस फिल्म की कहानी को लिखा है पिंकू दुबे ने और गीतों को लिखा है श्याम देहाती, सुमित चंद्र वंशी और राजेश मिश्रा ने । दिलवर के सिनेमेटोग्राफ़र हैं दी के शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2z5eSVA
0 comments: