भोजपुरी फ़िल्मों की नम्बर वन अदाकारा अक्षरा सिंह को नॉएडा में आयोजित दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फ़ाउंडेशन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय अभिनेत्री के अवार्ड से नवाज़ा गया । उनके यह अवार्ड सतपाल महाराज के हाथों दिया गया । समारोह में विभिन्न क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया । आपको बता दें की अक्षरा सिंह जितनी अच्छी अभिनेत्री हैं उतनी ही अच्छी गायिका भी हैं । भोजपुरी फ़िल्म जगत में जहाँ लोग गायकी में अपना मुकम्मल स्थान बनाने के बाद अभिनय के क्षेत्र में क़दम रखते हैं जबकि अक्षरा सिंह ने अभिनय जगत में अपना धाक ज़माने के बाद गायन के क्षेत्र में क़दम रखा और वहाँ भी मुकम्मल स्थान बनाया ।इस मौक़े पर अपने विचार प्रकट करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा की अब भोजपुरी के प्रति लोगों के नज़रिए में बदलाव आ रहा है और वो दिन दूर नहीं जब भोजपुरी की फ़िल्मों को भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा । आज भोजपुरी के कलाकार बिहार यू पी में ही नहीं दुनिया भर में पॉप्युलर हो रहे हैं । डिजिटल क्रांति ने भोजपुरी को दुनिया के कोने कोने तक पहुँचा दिया है । उल्लेखनीय है कि अक्षरा सिंह भोजपुरी की एकलौती ऐसी अभिनेत्री है जिसे इस पुरस्कार से नवाजा गया है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2ycQJvy
0 comments: