वो कहते हैं ना कि दुनिया में हर मर्ज की भोजपुरीदवा है, लेकिन जब रोग इश्क़ का लगे तो फिर महबूब ही मालिक होता है। कुछ इसी थीम पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म ‘इश्क का रोग’ लेकर आ रहे हैं संतराम जी, जिसकी शूटिंग इन दिनों गोरखपुर में जोर – शोर से चल रही है। फ़िल्म का निर्माण सीमा ए टू जेड प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म की पटकथा रोमांटिक बैकग्राउंड वाली है। इसके अभीनेता सत्येंद्र सिंह हैं, जो कहते हैं कि फ़िल्म की यूएसपी इसकी रूह को छू देने वाली पटकथा है। यह दर्शकों के दिल में सीधे उतर जाएगी। फ़िल्म के गाने भी काफी अच्छे और रोमांटिक होने वाले हैं। कुछ सैड सॉन्ग भी होंगे, जो लोगों के जुबान पर चढ़ जाएंगे।
वहीं, फ़िल्म ‘इश्क़ का रोग’ के निर्देशक संतराम ने फ़िल्म की कास्टिंग पर चर्चा करते हुए बताया कि फ़िल्म में सत्येंद्र सिंह, ज्योति मिश्रा, राजू रोमन और जितेंद्र सिंह मुख्य भूमिका में होंग। फ़िल्म की कहानी के हिसाब से हमने कास्टिंग की है और उम्मीद है कि दर्शकों को पसंद आएगी। अभी हम फ़िल्म को शूट कर रहे हैं। सेट पर सभी एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं। कुल मिला कर देखा जाए तो काम के मामले में सेट पर सभी एक दूसरे के साथ काफी पॉजिटिव है, जो फ़िल्म के लिए अच्छा है। उम्मीद है की दर्शकों को भी फ़िल्म पसन्द आएगी। फिलहाल तो हम और फ़िल्म की पूरी कास्ट अपना ध्यान शूटिंग पर लगा रहे हैं। हम फ़िल्म को जल्दी ही रिलीज करने की सोची है।
फ़िल्म के पीआरओ संजय भीषण पटियाला हैं। निर्माता जितेंद्र सिंह और निर्देशक सन्तराम जी का है। कोरियोग्राफर अशोक मयंक का है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2yohtKI
0 comments: