हिंदी इंडस्ट्री में कलाकारों के निजी जीवन और उनके फ़िल्म लाइन में आने की सारी कहानी जो पर्दे के पीछे की बातें है उन्हें पर्दे के आगे लाने में टीवी शो “जीना इसी का नाम है” और “कॉफी विथ करन ” में होस्ट फारूक शेख और करन जौहर ने दिखया था।
ठीक उसी तर्ज पे भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ी और एक ही कॉरपरेट कंपनी इंडिया ई कॉमर्स ने सितारों के जीवन पे आधारित एक शो लेकर आ रही है जिसका नाम है” सितारों की कहानी उनकी ही जुबानी” जिसे होस्ट कर रहे है भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह “माही” ।और सुनने में आ रहा है कि इस शो को एक बड़े चैनल से हरी झंडी भी मिल गई है।सितारों के निजी जीवन व उनके फैमिली ,बेस्ट फ्रेंड और उनको यहाँ तक पहुचने तक किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ा सब उनकी ही जुबानी सुनेंगे।इंडिया ई कॉमर्स के चेयरमैन अनिल काबरा से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस शो के 4 एपिसोड शूट हो भी चुके है और कलाकारों का जल्द ही हो जाएगा फिर इसे हम आन एयर करेंगे।।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2CDo2Mg
0 comments: