माँ भगवती फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म मंजिल की तलाश का मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जाने माने फिल्म मेकर दीपक शाह सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। सभी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए फ़िल्म की सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं।
फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में सिनेस्टार गुंजन सिंह और सिनेतारिका ऋतू सिंह हैं। खल भूमिका में संजय पांडेय और रंजीत सिंह हैं। फ़िल्म के निर्माता प्रकाश मेहता हैं। निर्देशक मेराज खान हैं।
कास्टिंग डायरेक्टर शहरोज़ खान हैं। फिल्म की शूटिंग अति शीघ्र ही शुरू होने वाली है। फिल्म तलाश की अधिकांश शूटिंग नेपाल के मनोरम स्थलों पर की जायेगी। मुख्य कलाकार गुंजन सिंह, ऋतू सिंह, सुजीत लाल यादव, रेश्मा चौधरी, संजय पांडेय, रंजीत सिंह आदि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2CrYEtp
0 comments: