भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्म के निर्माण की श्रृंखला में एक ऐसी फिल्म बनाई जा रही है, जिसके नाम में काफी आकर्षण है। जी हाँ, आकाश आनंदी फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत व सुगिया देवी देव पुकार सिंह कृत निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बंजरपुर का भव्य मुहूर्त मुंबई के एक स्टुडियो में धूमधाम से किया गया। मुहूर्त के शुभ अवसर पर बहुत से गणमान्य जन मौजूद होकर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दिये और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दिए। फ़िल्म की निर्मात्री संजू लक्ष्मण यादव हैं। लेखक व निर्देशक संतोष पाल हैं। संगीत आबिद जमाल, छायांकन रंजन आर्या, नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन, रिक्की गुप्ता, कला विजय कुमार दास का है। मुख्य कलाकार अजीत हलचल, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, उमेश सिंह, देव सिंह, दीपक सिन्हा, दीपक भाटिया, संजय वाडेर, रमेश द्विवेदी आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म बंजरपुर के निर्माता ने इसके पहले हिंदी फिल्म छठ माँ का आशीर्वाद का निर्माण कर चुके हैं, जो छठ महापर्व पर प्रदर्शित की जाएगी। लेखक व निर्देशक संतोष पाल की बतौर निर्देशक कई फिल्मों का प्रदर्शन शीघ्र ही होने वाला है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2yRljfp
0 comments: