डाबरा वर्ल्ड फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “दिल दिया है जान भी देंगे” जल्द लेकर आ रहे है अभिनेता विनोद सम्राट ! फिल्म के अभिनेता विनोद सम्राट ने बताया की फिल्म बनकर कर तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा ! फिल्म पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है जो फिल्म ”नदिया के पार” की याद दिलाएगी ! फिल्म के निर्देशक शमीम सईद बहुत अच्छे निर्देशक जिन्होने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है उन की जितनी तारीफ की जाये कम है ! फिल्म की अभिनेत्री भावना सिंह चौहान ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है, जिन के पिता का किरदार मैंने किया है ! मै पहली बार भोजपुरिया फ़िल्मी पर्दे पर अपने अभिनय से एक अलग छाप बनाऊंगा फिल्म जगत में।
फ़िल्म में विनोद सम्राट,आदित्य मोहन दुबे ,भावना सिंह चौहान, विमल पांडेय,काजल भारती, प्रिया वर्मा, शिवा शर्मा, माया रॉय, खुशबू बब्लू रिमिक्स, बबली सिंह,श्यामपति, ब्रजेश मिश्रा, नितेश कुमार, मरियम शेख,कोमल,दीपक यादव,पार्वती, सैफ़ुद्दीन अंसारी, संतोष,भीरुग,वृंदा, रामसेवक दुबे , राज( गोलू), आशुतोष राम, विक्की, सम्राट, पंडित सहित कई कलाकार हैं। फिल्म के निर्माता विकास सम्राट ( विक्की ), निर्देशक शमीम सईद, सह निर्माता दीनानाथ चोरसिया, संतोष डाबरा, ईपी मुरारी, लेखक भृग वृंदा, गीत भृग वृंदा, संगीत राज सेन, नृत्य निर्देशन महेश आचार्य, मारधाड़ का जिम्मा उस्मान अंसारी, श्रवण कुमार और रोहित ने संभाल है। छायांकन नाजिर खान, सहायक राजू, लाइट साहब लाल यादव है। फ़िल्म के प्रचार की जिम्मेदारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने संभाल रखी है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Qsjahb
0 comments: