गोस्वामी फ़िल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘ऐसी दीवानगी कहीं देखी नहीं ‘ का मुहूर्त 22 नवम्बर को मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में बड़े धूमधाम से किया गया। इस फ़िल्म के निर्माता जीतेन्द्र गिरी हैं। फ़िल्म की कहानी खुद इस फ़िल्म के अभिनेता कुमार गौरव ने लिखा हैं। यह फ़िल्म दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही, साथ ही सामाजिक सन्देश भी देगी। समाज में बढ़ते बलात्कार के घटनाओ और उससे जूझते समाज को केंद्र में रखकर फ़िल्म की कहानी लिखी गयी है। मुहूर्त के मौके पर रणधीर सिंह, अनिल कुशवाहा, डॉ अर्चना सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे। सभी ने फ़िल्म की पुरी टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस फ़िल्म में कुमार गौरव और प्रिया सिन्हा के साथ दीपक गोस्वामी, स्वतदीप बब्लू, आनंद राज, मोहन कुमार, राजीव श्रीवास्तव, रवि कौशल इत्यादि कलाकार अभिनय करते दिखेंगे। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल फ़रवरी में शुरू की जाएगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2BqE5fo
0 comments: