हाल ही में बनारस में राजा राजकुमार नाम की फ़िल्म की शूटिंग सम्पन्न हुई है और अब उसी फ़िल्म के निर्माता सुभाष यादव व निर्देशक एच एस पवन ने अपनी अगली फ़िल्म प्रजातंत्र की घोषणा की और एक भव्य समारोह में फ़िल्म का मुहूर्त किया । राजा राजकुमार में मुख्य भूमिका निभा रहे गायक से नायक बन भोजपुरी जगत में छा जाने वाले रितेश पांडेय ही प्रजातंत्र में मुख्य भूमिका में हैं । शांति फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही प्रजातंत्र के निर्माता है सुभाष यादव , निर्देशक हैं एच एस पवन और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं मनोज कुमार वेदमूर्ति । फ़िल्म में रितेश पांडे के साथ गायक प्रतीक मिश्रा और दीक्षा श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में हैं जबकि अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा । मुहूर्त के साथ ही फ़िल्म का फ़र्स्ट लूक पोस्टर भी लॉंच किया गया ।
पोस्टर में रितेश पांडेय को भारी भीड़ के बीच नेता के अन्दाज़ में हाथ जोड़े दिखाया गया है । आम भोजपुरी फ़िल्मों की तरह कलाकारों की भरमार पोस्टर में नहीं है । निर्देशक एच एस पवन ने बताया की लेखक राकेश त्रिपाठी ने अच्छे राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को एक सूत्र में पिरोया है । निर्माता सुभाष यादव ने कहा की भोजपुरी फ़िल्मों को लेकर जो भी ग़लत बातें लोगों द्वारा कही जाती है उसका जवाब राजा राजकुमार और प्रजातंत्र द्वारा दिया जाएगा । प्रजातंत्र के मुहूर्त के अवसर पर प्रसिद्ध निर्माता व फ़ायनेंसर दुर्गा प्रसाद मजूमदार , मनोज ओझा , विजय यादव , अभिनेता अवधेश मिश्रा समर्थ चतुर्वेदी , निर्देशक योगेश मिश्रा सहित कई जाने माने लोग मौजूद थे ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2TEi7g3
0 comments: