भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और आकंक्षा अवस्थी की सुपर हिट भोजपुरी फिल्म ”दबंग सरकार” उत्तर- प्रदेश और दिल्ली में 28 दिसंबर को रिलीज़ होगा ! निर्देशक योगेश राज मिश्रा और निर्माता दीपक कुमार की फिल्म ”दबंग सरकार” बिहार -झारखण्ड ,मुंबई ,गुजरात में रिलीज़ हो चुकी है ! इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है
मालूम हो कि फिल्म ‘दबंग सरकार’ के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट लीड रोल में न्यू कमर आकांक्षा अवस्थी नजर आ रही हैं, जबकि काजल राघवानी फिल्म में गेस्ट एपीयरेंस के तौर पर दो गानों में नजर आयेंगी। फिल्म के को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्णा है। फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेद, विनीत, सी.पी. भट्ट, अनुप अरोड़ा, जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्णा कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार , आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे। लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2BwUT3h
0 comments: