भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की आखिरकार ‘लव मैरेज’ हो ही गई। ऐसा आज मुंबई में हुआ। हालांकि कि पिछले दिनों अक्षरा ने शादी की बात से ही इंकार कर दिया था और कहा था कि वे अपना पूरा ध्यान काम पर लगाना चाहती हैं। मगर मैडम ने ‘लव मैरेज’ कर ही ली। दरअसल, हम बात उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लव मैरेज’ की कर रहे हैं, जिसमें अक्षरा सिंह फिल्म के केंद्रीय भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग गुप्ता स्टूडियो, पनवेल में सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। इस फिल्म में अक्षरा सिंह मुख्य भूमिका में है और उनके अपोजिट अभिनेता अमरीश सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं, जिन्होंने शूटिंग पूरी होने के बाद कहा कि ‘लव मैरेज’ महिला प्रधान फिल्म होने की वजह से अक्षरा पर इस फिल्म में सबकी नजर रहेगी। वहीं, अमरीश भी अलग अंदाज इस फिल्म में नजर आयेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘लव मैरेज’ की पूरी शूटिंग हमने पूरी कर ली है और अब हम इसके पोस्ट प्रोडक्शन में लगे है। उसके बाद हम फिल्म के ट्रेलर और रिलीज की तारीख भी घोषित करेंगे। संभवत: हम इस फिल्म को अगले साल ही रिलीज करेंगे। फिल्म के संवाद और गाने भी बेहद खूबसूरत हैं, जो दर्शकों को फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा। गुप्ता प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘लव मैरेज’ में अक्षरा सिंह ,अमरीश सिंह ,सलोनी विस्टा,अवधेश मिश्रा,स्वीटी सिंह ,विनोद मिश्रा,अयाज खान,के. के. गोस्वामी,मटरू सिंह,लोटा तिवारी,सुबोध सेठ ,अरुण सिंह (काका ) ,श्रद्धा नवल ,सोनिया मिश्रा, इरफ़ान खान ,पल्लवी कोली,पिंकी, और अनिता रावत हैं। फिल्म के सभी कलाकार इसको लेकर उत्साहित और आशान्वित हैं। बता दें कि फिल्म ‘लव मैरेज’ को रामकमल गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा ,कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता ,कानू मुखर्जी ,दिलीप मास्टर,प्रचारक संजय भूषण पटियाला,फाइट हिरा यादव,लेखक सादिज शमसेर और छायांकन देवेंदर तिवारी ने किया है !
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PAoIEZ
0 comments: