युवा पीढ़ी में जोश, उमंग के साथ साथ राष्ट्र और समाज के लिए बहुत कुछ करने और अपने साथ साथ कुल-परिवार का नाम रोशन करने का जज्बा हमेशा बरकरार रहा है। यह मिसाल कायम किया है सूरज सिंह ने। महाराष्ट्र के ओम ट्रस्ट द्वारा आयोजित न्यू इंग्लिश स्कूल रंग मंदिर, वर्धा में सूरज सिंह को मि. हैंडसम का खिताब प्रदान किया गया है। युवा पीढ़ी के आइडियल अभिनेता
मिस्टर वर्ल्ड अनुज सिंह की उपस्थिति में यह खिताब दिया गया। कार्यक्रम के निदेशक विशाल डहाले तथा आयोजक प्रशांत बुरले, विजय बाबुलकर और प्रवीण जोशी, कशिश थे।
सूरज ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन से वह कर दिखाया है, जो काफी काबिले तारीफ़ है। उनकी इस उपलब्धि ने जहां माता-पिता का नाम रोशन किया है, वहीं समाज और राष्ट्र को भी गौरवान्वित किया है। सूरज सिंह ठाकुर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी किये हैं। वे मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने में प्रयासरत हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2QIS7RU
0 comments: