भोजपुरी क्षेत्र का खांटी नौजवान बमबम बिहारी जल्द ही रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय की फिल्म ‘रानी वेड्स राजा’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने सिंगिंग और डांसिंग के अपने सुपर हिट शोज से आज न सिर्फ बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात और नेपाल आदि में अपनी शानदार पहचान बनाई है। अब वे रानी चटर्जी के और रीतेश पांडे की फिल्म में भी अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। इस बारे में खुद बमबम बिहारी ने कहा कि मुझे मेरी मेहनत ने लोगों के बीच पहुंचाया है, जहां उनका खूब प्यार मिल रहा है।
उन्होंने फिल्म को बेहद लाजवाब बताया और कहा कि ‘रानी वेड्स राजा’ एक बेहतरीन सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इसलिए इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू – सर्टिफिकेट दिया। फिल्म में मेरी भूमिका मुझे खुब पसंद आई है। मुझे लगता है और मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे इस फिल्म को जरूर देखें। बमबम बिहारी एक अच्छे स्टेज परफॉर्मर भी हैं। वे खेसारीलाल यादव, रानी चटर्जी जैसे कलाकारों के साथ स्टेज शो भी परफॉर्म भी कर चुके हैं, जो खूब सराहे गए। दिल भइल दीवाना,दुल्हन चाही पाकिस्तान से,स्वर्ग और दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 में भी वे नजर आ चुके हैं। अब वे एक बार फिर से रानी चटर्जी की फिल्म ‘रानी वेड्स राजा’ में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शांत कुमार गिरी प्रस्तुत सुभा क्रियेएशन बैनर की फिल्म ‘रानी वेड्स राजा’ की निर्माता वंदना गिरी हैं और प्रशांत कुमार गिरी ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म में रानी चटर्जी, रीतेश पांडेय, अनूप अरोड़ा, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, नंदिता दुबे, दीपक तिवारी, प्रदीप जैसवार, श्रद्धा यादव, मेहनाज श्रॉफ, बमबम बिहारी, अनिता रावत, आर्यन माली और बबलु खान भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कथा – पटकथा संवाद सभा वर्मा, संगीत मधुकर आनंद, गीत सभा वर्मा, प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सच्चिदानंद पांडेय कवच का है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी गिफ्टी मेहरा,एक्शन प्रदीप खड़गा, संकलन शंकर रेगर और कोरियोग्राफी आकाश शेट्टी का है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2EKOx4i
0 comments: