आदिशक्ति एंटरटेनमेंट व् सोहम फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “शिव मंदिर वही बनायेंगे” 8 फरवरी को बिहार,झारखण्ड,नेपाल,दिल्ली और उत्तरप्रदेश के नजदीकी सिनेमाघरो पर | फिल्म के निर्माता चन्दन भंसाली व् महेश उपाध्याय जी है और फिल्म का निर्देशन प्रवीण कुमार गुडुरी जी ने किया है | फिल्म बहुत अच्छी बनी है फिल्म की कहानी की बात करे तो कहानी पोस्टर से ही पता चलता है की कहानी बहुत सुन्दर है | फिल्म में मुख्य भूमिका में आप सभी के चहेते स्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू नजर आयेंगे | चिंटू जी ने कहा की फिल्म दर्शको को जरुर पसंद आएगी इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है फिल्म में एक्शन,ड्रामा,और रोमांस सब देखने को मिलेगा और उनके साथ एक्ट्रेस में नजर आयेंगी निधी झा (लुलिया) फिल्म को लखनऊ की खुबसूरत लोकेशनो पर शूटिंग की गयी है | फिल्म की इस खुबसूरत कहानी को राजकुमार आर पाण्डेय जी ने लिखा है | फिल्म में प्रदीप पाण्डेय के अलावा सुशील सिंह,अनूप अरोड़ा,माया यादव,प्रकाश जैस,कृष्ण कुमार,प्रेम दुबे आदि कलाकार नजर आयेंगे | फिल्म के सह निर्माता राम मिश्रा व् शंकर शुक्ला जी है और फिल्म को मधुर संगीत से सजाया है मधुकर आनंद व् छोटे बाबा ने और इसका छायांकन महेश वेंकट जी ने किया है एक्शन दिया हीरा यादव जी ने डांस कोरिओग्राफी कानू मुखर्जी,पप्पू खन्ना और रामदेवन जी | और सुन्दर गीतों को प्यारे लाल यादव,श्याम देहाती,पवन पाण्डेय जी ने लिखे है | फिल्म दर्शको को खूब एंटरटेन करेगी |
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2S1XIDx
0 comments: