गायिकी और अभिनय से करोड़ों दिलों में राज कर रहे भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने नूतन वर्ष का स्वागत फिल्म की शूटिंग करते हुए गीत-संगीत के साथ किया। वहीं उन्होंने पहला हिन्दी गाना गाकर संगीतप्रेमियों को संगीतमय तोहफा दिया है और उनका साथ दिया लवली म्यूजिक ने। गाने का बोल है बेवफा तेरा वादा, जिसको लवली म्यूजिक के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने को अपनी मधुर स्वर में अरविन्द अकेला कल्लू ने बहुत ही मधुरता से गाया है। यह उनका गाया हुआ पहला हिन्दी गाना है, जो प्यार मोहब्बत का पैगाम देता हुआ बहुत ही कर्णप्रिय गाना है। गीतकार मनोज मतलबी के लिखे इस गीत को संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है। यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। अरविन्द अकेला कल्लू के आवाज का जादू भोजपुरी सिने संगीत की दुनियां में चहुँओर गूंजती रहती है। उनके सुरीले आवाज और बेजोड़ अभिनय की बदौलत ही उन्हें युवा सुपरस्टार से नवाजा जाता है। फ़िलहाल इन दिनों उन्होंने लगातार कई फिल्मों की शूटिंग पूरी की है। हाल ही में रजनीश मिश्रा निर्देशित भोजपुरी फिल्म राज तिलक और चन्दन उपाध्याय निर्देशित बब्बर की शूटिंग पूरी की है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2THeQLU
0 comments: