शिवांश फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी के सभी गीतों की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली गई है। जिसे मधुर स्वर दिया है अलोक कुमार, मोहन राठौर, सूरज सम्राट, पामेला जैन, इन्दु सोनाली, खुश्बू जैन, रिनी चन्द्रा, अखिल तिवारी ने। भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत हैं। फिल्म के लेखक रामचन्द्र सिंह हैं। इस फिल्म का केंद्रीय पात्र में सूरज सम्राट हैं और उनका साथ देते दिखेंगी अंजना सिंह और शुभी शर्मा। फिल्म की शूटिंग बिहार के भभुआ जिला में 28 जनवरी से शूटिंग शुरू की जाएगी, वहाँ अभिनेता सूरज सम्राट का जन्म स्थल भी है। इसके अलावा सासाराम के रमणीय स्थलों पर तथा फिल्म के कुछ दृश्यों का फिल्मांकन वाराणसी में भी किया जाएगा। फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, रामचंद्र सिंह व अख्तर कैमूर हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय, मारधाड़ दिलीप यादव का है। फिल्म के प्रचारक समरजीत सिंह व रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य भूमिका में सूरज सम्राट के साथ अंजना सिंह, शुभी शर्मा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, अयाज़ खान, के के गोस्वामी, संजय वर्मा, शकीला माजिद, श्रध्दा नवल, माही सिंह, सोनी पटेल, आशुतोष चौबे, शशिकांत सिंह, अमित पाल, दिनेश पांडेय आदि हैं।
गीत रिकॉर्डिंग के समय फिल्म के नायक सूरज सम्राट ने बताया कि यह एक नारी प्रधान फिल्म है, जिसमें एक नायक व दो नायिकायें हैं। फिल्म की कहानी एकदम अछूती और नई है। एक्शन, कॉमेडी, और रोमांस से भरपूर यह फिल्म पूर्णरूप से सपारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2H7U7j9
0 comments: