भोजपुरी मूवी जाल की जिसकी शूटिंग इन दिनों गुजरात के वापी में जोर- शोर से चल रहा है. फिल्मो के शूटिंग के लिए वापी एक अच्छा लोकेशन माना जाता है। फिल्म जाल की कहानी के बारें में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के ओपोजिट में है बेहतरीन एक्ट्रेस शुभी शर्मा। शुभी शर्मा और खेसारी लाल यादव इससे पहले दस से ज्यादा फिल्मो में साथ-साथ काम कर चुके है जिनमे बलम जी आई लव यू, मुक्कदर, आतंकवादी, खून भरी हमार माँग, चरणों की सौगंध, छपरा एक्सप्रेस, तेरी कसम प्रमुख है. फिल्मो के अलावा खेसारी लाल और शुभी शर्मा लाइव स्टेज शोज भी साथ-साथ करते नजर आते है.
फिल्म जाल के निर्देशक है एम. आई राज और म्यूजिक डायरेक्टर है मधुकर आनंद। फिल्म की कहानी लिखे है मनोज के कुशवाहा ने । फिल्म के कलाकारों की बात करे तो खेसारी लाल और शुभी शर्मा के आलावा अयाज़ खान, …. दीपक सिन्हा, धामा वर्मा, नीरज यादव, पूजा गांगुली, कानू मुख़र्जी और मनीष चतुर्वेदी प्रमुख है. शूटिंग लोकेशन से जो पिक्चर लीक हुए है या सोशल मीडिया में जो पिक्चर वायरल हो रहे है उनमे खेसारी लाल यादव एक दमदार लुक में दिख रहे है.
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2FPNxMI
0 comments: