युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू व चर्चित अदाकारा निधि झा की फ़िल्म दिलवर का पहला गाना यू ट्यूब का लांच कर दिया गया है । अविनाश झा घुंघुरू द्वारा कंपोज किये गए इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने जबकि गाया है खुद कल्लू और स्नेह उपाध्याय ने । दिलवा में हमरो ए जान मेहमान बन के रहा .. के बोल वाले इस गाने को नव भोजपुरी ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है । आपको बता दें कि प्रेम की पराकाष्ठा को दर्शाने वाली फ़िल्म दिलवर वेलेंटाइन डे पर रिलीज करने की योजना है । ए 2 जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्मात्री चाँदनी श्रीवास्तव व निर्देशक सुनील माँझी की भोजपुरी फिल्म “दिलवर” में कल्लू और निधि झा की जोड़ी के साथ साथ विमल पांडे , अंजली बनर्जी , मनोज टाइगर , संजय पांडे , अनूप अरोरा , कृष्णा कुमार , महेश आचार्य , नीलम पांडे आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं अविनाश झा घुँघरू एवं कोरियोग्राफर हैं कानू मुख़र्जी, विवेक थापा और वी. के. मास्टर। इस फिल्म की कहानी को लिखा है पिंकू दुबे ने। दिलवर के सिनेमेटोग्राफ़र हैं डि के शर्मा और प्रचारक हैं उदय भगत ।
दिलवर की अधिकतर शूटिंग उत्तर प्रदेश के ख़ूबसूरत लोकेशन पर की गई है जबकि कुछ गानों की शूटिंग मुंबई में पिछले दिनों की गई । फ़िल्म में एक विशेष गाना रितु सिंह पर भी फ़िल्माया गया है । दिलवर के बारे में कहा जा रहा है कि निर्देशक सुनील माँझी ने एक ऐसी लव स्टोरी को फ़िल्माया है जो दर्शको के दिलो दिमाग़ पर बरसों तक हावी रहेगा ।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2FTwYPa
0 comments: