सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी की फिल्म ‘दबंग सरकार’ ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी लेकिन अब दबंग सरकार’ का वर्ल्ड प्रीमियर 12 जनवरी सुबह 9 बजे बिग गंगा चैनल पर किया जायेगा। फिल्म को योगेश राज मिश्रा ने निर्देशित किया और इसकी कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है। योगेश मिश्रा की फिल्म ‘दबंग सरकार’ को जिस स्कैल पर बनाया है, वह किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है।
‘दबंग सरकार’ के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव के अपोजिट लीड रोल में न्यू कमर आकांक्षा अवस्थी नजर आ रही हैं, जबकि काजल राघवानी फिल्म में गेस्ट एपीयरेंस के तौर पर दो गानों में नजर आयेंगी। फिल्म के को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्णा है। फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी के अलावा संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेद, विनीत, सी.पी. भट्ट, अनुप अरोड़ा, जयशंकर पांडेय, सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्णा कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार , आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे। लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और अरूण राज हैं और डीओपी अमिताभ चंद्रा और रविंद्र नाथ गुरू का है।
भोजपुरी चटपटी न्यूज़ अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज पर लाईक करें।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2H9SxgG
0 comments: